Champions Trophy 2025: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित कर दी है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को टीम का हिस्सा बनाया है।
वहीं, मोहम्मद सिराज और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया गया। इसी के साथ टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। तो आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन –
शमी-पंत समेत 3 खिलाड़ी होंगे बाहरदरअसल, टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और सभी खिलाड़ी एक से बढ़कर एक हैं। मगर इनमें से केवल 11 ही प्लेयर्स मैदान पर उतर सकेंगे और शेष को बेंच पर बैठना होगा। आपको बता दें, भारतीय टीम को अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन की तस्वीर लगभग साफ़ हो चुकी है। जिसके चलते माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, और यशस्वी जायसवाल बाहर हो सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवनचैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया का बल्लेबाज क्रम लगभग वनडे वर्ल्ड कप 2023 जैसा नजर आ सकता है। जहाँ कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे। वहीं, तीसरा नंबर पर विराट कोहली का उतरना तय माना जा रहा है। चौथ और पांचवें पायदान पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल उतर सकते हैं।
साथ ही राहुल विकेटकीपर की भूमिका भी अदा करते नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल हफनमौला खिलाड़ी के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाएँगे, जबकि कुलदीप यादव बतौर स्पिनर और जसप्रीत बुमराह एवं अर्शदीप सिंह की जोड़ी तेज आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे।
Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
You may also like
क्या आपकी आदत बन गई है लैपटॉप गोद में रखना? हो सकता है ये नुकसान
रेप किया, सिगरेट से जलाया, बुरी तरह मारा, काट दिए सारे बाल, अब 6 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस 〥
Rain with Thunderstorms to Continue Across West Bengal Until Sunday; Temperatures Expected to Rise from Monday
प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए अपनाएं ये असरदार नुस्खे
इस राज्य की सरकार ने बढ़ा दिए बीयर के दाम, 2 सालों में तीसरी बार किया गया इजाफा, जानें डिटेल्स