Next Story
Newszop

बॉलीवुड की 9 हसीनाएं जिन्होंने नहीं की अब तक शादी.. बिन शादी के ही काफ़ी खुश हैं ये हसीनाएं। ⁃⁃

Send Push

किसी का दिल टूटा तो किसी ने अपने प्यार के खातिर शादी न करने का लिया डिसीजन। आइए जानें इस लिस्ट में किस किस का नाम है शामिल। नंबर सात और आठ का तो हर कोई दीवाना है

image

आशा पारेख: वेटरन ऐक्ट्रेस आशा पारेख 84 साल की हो चुकी है, अपनी फ़िल्मों से इन्होंने सबका दिल जीत लिया लेकिन इनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होनें कभी शादी नहीं की। दरअसल आशा जी फिल्म मेकर नासिर हुसैन को खुब पसंद करती थीं, और इनके अफेयर्स ने खुब सुर्खियां भी बटोरी थीं लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंची। दरअसल नासिर हुसैन पहले से ही शादी सुदा थे और 2 बच्चों के पिता भी थे, आशा पारेख उनकी शादी शुदा जिंदगी में घर तोड़ने वाली औरत नही बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने कभी शादी ही नहीं की।

image

तब्बू: अगला नाम आता है बालीवुड की वर्सेटाइल ऐक्ट्रेस तब्बू का। तब्बू की उम्र 52 साल हो चुकी है लेकिन इन्होने भी शादी नहीं की। साजन चले ससुराल, गोलमाल अगेन, दे दे प्यार दे, विजयपथ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली तब्बू साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागार्जुन को अपना दिल हार बैठी थी, इनका रिलेशनशिप 15 सालों तक चला, अपने प्यार के लिए तब्बू सब कुछ छोड़ चेन्नई तक चली गईं थीं लेकिन फिर भी इनका प्यार कामयाब न हो सका। दरअसल नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता भी थे 15 साल तक रिलेशनशिप चलाने के बाद नागार्जुन ने अपने परिवार और अपनी पत्नी को छोड़ने से इनकार कर दिया जिसके कारण तब्बू ने दोबारा प्यार करने की हिम्मत नही की और न ही शादी की।

image

सुष्मिता सेन: 48 साल की बॉलीवुड हसीना सुष्मिता सेन ने आज तक शादी नहीं की, हालांकि वह अक्सर अपने रिलेशनशीप को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया की अब वह शादी और रिलेशनशीप को लेकर कुछ नहीं सोचना चाहती है क्योंकि वह अपनी बेटियों के साथ काफ़ी खुश हैं।

image

अमीषा पटेल: गदर फिल्म से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली सकीना यानी अमीषा पटेल 48 वर्ष की हो चुकी है लेकिन अब तक सिंगल हैं। अमीषा पटेल के अफेयर्स के चर्चे भी खूब सुनने को मिले थें, एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा ने बताया था कि उनका ब्वॉयफ्रेंड फिल्मी बैकग्राउड से नहीं है और वह चहता है की शादी के बाद अमीषा भी अपना फिल्मी कैरियर छोड़ दें। लेकिन अमीषा को यह मंजूर नही था इसलिए उन्होंने शादी से बेहतर सिंगल रहने का रस्ता चुना।

image

तनिषा मुखर्जी: तनुजा की बेटी और काजोल की बहन तनिषा 47 की हो चुकी हैं, लेकिन अब तक इन्होने अपना घर नही बसाया यानी शादी नही की। तनिषा का मानना है की उन्हे अब तक कोई ऐसा इंसान मिला ही नहीं जिसके साथ वह अपना जिंदगी गुजार सकें। उनका कहना है की उन्हें प्यार में पड़ना है लेकिन अब तक उन्हें कोई मिला नहीं जिसके साथ वह बेइंतेहान प्यार कर सकें।

image

शमिता शेट्टी: बॉलीवुड की शरारा गर्ल यानी शमिता सेठी को भी अब तक उनका मिस्टर परफेक्ट नहीं मिला। शमिता का नाम बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर्स के साथ आया लेकिन किसी के भी साथ उनका रिलेशन ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका। बिग बॉस 15 में आने के बाद शमिता को राकेश बापट से प्यार भी हुआ लेकिन रिश्ता नही चल सका। शमिता का नाम उदय चोपड़ा, और मनोज वाजपेई के साथ भी जुड़ चूका है और ऐसा मानना है मनोज वाजपेई के साथ रिश्ता न चल पाने के कारण ही उन्होंने अब तक शादी नहीं की।

image

नर्गिस फाखरी: रॉकस्टार से बॉलीवुड में अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने वाली नर्गिस फाखरी 44 साल की हो चुकी है लेकिन अब तक सिंगल है। इनकी शादी होते होते टूट गई थीं। दरअसल नर्गिस फाखरी ने उदय चोपड़ा को डेट किया था और इनका रिलेशन 5 सालों तक रहा। दोनों ने हमेशा इस पर चुप्पी साध कर रखी और इस दौरान दोनों लिव इन तक में रहे लेकिन किसी ने भी इस रिश्ते पर मुहर नहीं लगाने दी और अंत में उदय चोपड़ा ने रिश्ता तोड़ दिया।

image

कंगना रनौत: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत 38 साल की उम्र में भी सिंगल हैं। कई लोगों के साथ उनका नाम जुड़ा लेकिन सबसे रिश्ता टूट गया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की उनके खिलाफ चल रहे कानूना मामलों ने उनकी पर्सनल लाइफ, खास तौर पर उनकी शादी में मुश्किलें पैदा कर दी है। कंगना रनौत ने बताया की, ‘मेरे कोर्ट के मामले इतने आ जाते हैं कि जब भी किसी के साथ मेरी बात शुरू हो ती है तो पुलिस घर पर आ जाती है, और इसलिए वह अब तक सिंगल है।

image

जैकलीन फर्नाडीज: 38 साल की जैकलीन फर्नाडीज अपने ड्रीम बॉय के कारण अब तक सिंगल है। बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फ़िल्में देने वाली जैकलीन ने अपने बॉयफ्रेंड सुकेश चंद्रेसेखर के साथ रिलेशनशीप बड़े सिक्रेटली रखा और उस से शादी भी करने वाली थीं लेकिन मनी लांड्रिंग केस के तहत कुछ ऐसी बातें सामने आईं की दोनों का रिश्ता टूट गया, और वह सिंगल रह गई।

Loving Newspoint? Download the app now