हरियाणा के पानीपत में एक पुलिस इंस्पेक्टर को एनकाउंटर की धमकी देना भारी पड़ गया. आरोप है कि यहां दो भाइयों के जमीनी विवाद में एक पक्ष को सीआईए-1 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप चहल ने फोन पर एनकाउंटर की धमकी दी. सीआईए इंचार्ज ने कहा कि नौकरी से पहले मैं बदमाश था. पीड़ित ने इसकी ऑडियो रिकॉर्ड कर ली और शिकायत एसपी को दे दी. एसपी भूपेंद्र सिंह ने इंचार्ज को तत्काल प्रभाव लाइनहाजिर कर दिया. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी.
डीएसपी सिटी आत्माराम को सब इंस्पेक्टर संदीप के मामले की जांच सौंपी गई है. वहीं, सीआईए-3 प्रभारी इंस्पेक्टर विजय को सीआईए-1 की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी है. जानकारी के मुताबिक, नंगला पार गांव के रहने वाले रामफल ने सनौली थाने में शिकायत देकर बताया कि उनके परिवार का जमीनी विवाद है. दो साल पहले उसके भाई आजाद के साथ हुए झगड़े में संदीप जांच अधिकारी था. दोनों भाइयों का काफी समय से मनमुटाव चल रहा है. दोनों पक्षों के बीच कई बार पंचायत भी हो चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकला.
सब इंस्पेक्टर ने रामफल के भाई के साथ मिलकर उक्त ढाई करोड़ की जमीन को महज 80 लाख में खरीद लिया. साथ ही कहा कि वह जमीन पर कब्जा अपने आप ले लेगा, क्योंकि उसके बदमाशों से संपर्क है. इसके बाद 23 अक्टूबर की रात 1:29 बजे उसके बेटे राजन के फोन पर सब इंस्पेक्टर संदीप चहल ने फोन किया और झगड़े वाली जमीन खरीदने की बात उसे बताई.
‘मेरे सामने आया तो तुझे ठोक दूंगा’
रामफल ने कहा कि आपने जमीन लेने के बाद यह बात बताई है. जबकि, आपको पहले ही बताना चाहिए था. हालांकि, रामफल ने यह भी कहा कि अभी भी अगर आपने जमीन ली है तो मुझे इसमें कोई ऐतराज नहीं है. इस पर सब इंस्पेक्टर संदीप भड़क उठा और बोला कि मैं पहले भी कई एनकाउंटर कर चुका हूं. पुलिस की नौकरी से पहले भी मैं अपने गांव का बदमाश रहा हूं, अगर मेरे सामने आया तो तुझे ठोक दूंगा.
रामफल के बेटे ने कर ली रिकॉर्डिंग
इसके अलावा उसने सरकारी नंबर से राहुल, चिंटू, संदीप भोला निवासी गांव सिवाह से रामफल को फोन पर धमकी दिलवाई. संदीप ने धमकाया कि मेरे साथी बदमाश हैं. वो तेरे बेटे को जान से मार देंगे. मुझसे पंगा मत ले. रामफल के बेटे ने कॉल रिकॉर्ड कर ली और मामले की शिकायत एसपी से की.
पीड़ित ने मांगी पुलिस सुरक्षा
रामफल का कहना है कि धमकी भरे फोन के बाद मेरे परिवार के लोग डरे हुए है. मेरा इकलौता लड़का है. सब इंस्पेक्टर संदीप, राहुल, संदीप भोला, चिंटू से जान का खतरा बना हुआ है. हमें पुलिस सुरक्षा दी जाए और धमकी देने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए. डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि मामला पानीपत एसपी के संज्ञान में आते ही इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसकी जांच डीएसपी सिटी को सौंप दी गई है. जांच में दोषी पाए जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
You may also like

बिहार चुनाव: AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी का सवाल- बिहार में मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता मुस्लिम?

BAN vs WI 2nd T20 Match Prediction: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

देश में सबसे पहले यूपी के तीन क्षेत्रों में डिजिटल जनगणना का 'प्री टेस्ट', डेटा क्रांति की तैयारी तेज

कौन हैं राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिन्होंने 2 हिंदू लड़कियों पर 10 मुस्लिम लड़कियां लाने की बात कही है

यूपी में SIR प्रक्रिया शुरू होते ही सपा ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया, जाति-धर्म वाला संगीन आरोप




