नई दिल्ली। राजस्थान में एक बार फिर से लव जिहाद के मामले ने माहौल गर्मा दिया है। सोशल मीडिया पर दो अर्जियां वायरल हो रही है, जिसमें दो हिन्दू लड़की मुस्लिम युवकों से शादी करना चाहती है। वायरल पत्र को देखने के बाद दोनों लड़कियों की मां दहाड़ मारकर रो पड़ी। उन्होंने लव जिहाद का आरोप लगाया है। लड़की की मां का कहना है कि मुस्लिम लड़कों ने उन लड़कियों का माइंडवाश किया है। उन्होंने झांसे में फंसाया गया है।
निकाह की तैयारीमां की बातें सुनकर और अर्जी देखकर लोग दोनों लड़कियों को लव जिहाद से बचाने की अपील कर रहे हैं। दो लड़कियां मुस्लिम युवकों से निकाह की तैयारी कर रही हैं। 29 साल की युवती को 36 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर मोहम्मद अल्ताफ से प्रेम है। उसने विवाह करने के लिए विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन किया है।
सनातन को कमजोर करने की कोशिशदूसरी लड़की की उम्र 20 साल है। उसका अफेयर 25 वर्षीय सय्यद के साथ चल रहा है। उसने भी विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन दिया है। हिन्दू संगठन इस विवाह का विरोध कर रहे हैं। संगठनों का कहना है कि सनातन को कमजोर करने के लिए हिंदू लड़कियों को फंसाया जा रहा है।
You may also like
सरजमीन रिव्यू: वफादारी और विनाश को बेहतरीन अंदाज में पर्दे पर पेश करती है कायोज ईरानी की फिल्म
ये ˏ हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं लेती सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
'चट्टान जैसी दोस्ती', चीन में बोले फील्ड मार्शल मुनीर, 'पाक-चीन रिश्ता समय की कसौटी पर उतरा खरा'
PM Narendra Modi Breaks Indira Gandhi's Record : नरेंद्र मोदी के नाम जुड़ा एक और कीर्तिमान, इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ा
इन ˏ कामों को करने से रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी, फिर लाख कोशिशों के बाद भी नहीं आती बरकत