रांची। झारखंड एक बार फिर से धार्मिक तनाव होने की खबर से सुर्खियों में है। राज्य के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझुरी गांव में यज्ञ की समाप्ति पर निकाली गई मूर्ति विसर्जन जूलूस पर पथराव के बाद इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया। तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मस्जिद के पास पहुंचते ही होने लगा पथरावझुरझुरी गांव में नौ दिवसीय श्री श्री शतचंडी महायज्ञ के समापन पर मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस निकाली गई थी। यज्ञ के आयोजकों के अनुसार जुलूस जैसे ही मस्जिद के करीब पहुंची वैसे ही उनके ऊपर पत्थरबाजी होने लगी। उपद्रवियों ने पथराव के साथ ही आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया । घटना से वहां अफरातफरी मच गई। इससे गुस्साएं लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया।
अचानक बरसे पत्थरदरअसल रविवार को एक शोभायात्रा के अवसर पर नगर भ्रमण का आयोजन किया गया था। बड़ी संख्या में लोग इस शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण के लिए निकले थे। इस दौरान अचानक शोभायात्रा पर पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया। इस बीच एक गुमटी में आग भी लगा दी गई, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई। पथराव और आगजनी की घटनाओं के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया।
भारी पुलिस बल तैनातघटना के बाद आस पास के इलाको में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। हज़ारीबाग पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर के लोगों से संयमित रहने को कहा है। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल ने स्थिति नियंत्रण में होने की बात कहकर लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात की है।
एसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसाहज़ारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार सिन्हा ने जुलूस पर हुए पथराव को लेकर कड़ी कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा की मामलें में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी। विदित हो कि झारखंड में 26 मार्च को राम नवमी और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दौरान भी दो समूहों के बीच झड़प और पत्थरबाजी की खबरें आई थीं।
You may also like
फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाला व्यक्ति मानसिक रोगी निकला
क्या है रिलेशनशिप इंश्योरेंस? जानें इस अनोखे बीमा के बारे में
Job News: पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए कल है आवेदन करने की अन्तिम तारीख
गुरुग्राम के रहने वाले इस युवा ने कारोबार शुरू करने के लिए निकाला सबसे अलग आइडिया, पुराने स्मार्टफोन बना देते हैं नए
व्यवहार न्यायालय में 10 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन