GK Quiz In Hindi: चाहे एग्जाम स्कूल-कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा देना हो या इंटरव्यू. इन सभी में भी जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और पर्सनालिटी निखरती है.
आपको सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. आप किताबों, समाचारों पत्रों आदि को पढ़कर अपडेट रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है…
सवाल – कौन सी मछली नर से मादा बन सकती है? जवाब – क्लाउनफिश ऐसी मछली है जो नर से मादा बन सकती है.
सवाल – कौन सा जीव दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है ? जवाब – हिप्पो नाम का जीव जब दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है.
सवाल – भारत की नदियां में कौनसी है पुरुष नदी? जवाब – भारत की नदियां में ब्रह्मपुत्र पुरुष नदी है.
सवाल – शरीर के किस अंग में खून नहीं पाया जाता है? जवाब – दरअसल, वह हमारी आंखों का हिस्सा कॉर्निया है, जिसमें खून नहीं पाया जाता है.
सवाल – मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है? जवाब – मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है.
सवाल – एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे? जवाब – वो औरत साल 1936 में पैदा हुई थी और मरते वक्त जिस हॉस्पिटल के कमरे में वो एडमिट थी उस कमरे का नंबर 1936 था. साथ ही उस वक्त उस औरत की उम्र 70 साल थी.
You may also like
एक हफ्ते में 2,400 रुपए से अधिक महंगा हुआ सोना, चांदी में भी रही तेजी
'मदर्स डे' पर सीएम हेमंत, पूर्व सीएम रघुवर, अर्जुन मुंडा और कई मंत्रियों ने लिखे भावुक पोस्ट, मां के साथ साझा की तस्वीरें
पहलगाम हमले में मारे गए सुदीप न्यौपाने के परिवार से भारतीय राजदूत ने की मुलाकात
वंदे भारत ट्रेन के आगे लेट कर युगल ने की आत्महत्या
8th Pay Commission: सैलरी में होगा धमाकेदार इजाफा, जानें कितना बढ़ेगा आपका वेतन!