कम उम्र में बालों का सफेद होना आजकल आम समस्या बन गई है। हेयर डाई या केमिकल युक्त कलर लगाने से बालों का नेचुरल रंग धीरे-धीरे खत्म होने लगता है, जिससे बाल रूखे और बेजान भी हो सकते हैं। अगर आप अपने बालों को बिना किसी केमिकल के फिर से नेचुरली काला करना चाहते हैं, तो घर पर बने इस खास हेयर ऑयल को आजमाएं। यह बालों को धीरे-धीरे काला करने के साथ-साथ उन्हें मजबूत और घना भी बनाएगा।
नेचुरल हेयर ऑयल बनाने की विधि सामग्री:- 1 कप कलौंजी
- 2 कप सरसों का तेल
- पानी (भिगोने के लिए)
- रात में सोने से पहले इस तेल को हल्के हाथों से बालों की जड़ों और सफेद बालों पर लगाएं।
- हल्की मसाज करें और इसे पूरी रात लगा रहने दें।
- अगली सुबह माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।
- अच्छे रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में कम से कम 3-4 बार इस्तेमाल करें।
सफेद बालों को नेचुरली काला करने में मदद करता है। बालों को घना और मजबूत बनाता है। हेयर फॉल और डैंड्रफ की समस्या को कम करता है। स्कैल्प को पोषण देकर बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।
अगर आप बिना केमिकल्स के बालों का नेचुरल रंग वापस पाना चाहते हैं, तो इस घरेलू हेयर ऑयल को जरूर आजमाएं!
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए
You may also like
अब भारत का पानी देश के हक में बहेगा : प्रधानमंत्री मोदी
सुनों सुनों सुनों, राजमा की खेती का आ गया समय, 18 हजार क्विंटल तक मिल सकता है भाव, जाने राजमा की खेती कैसे करें किसान ˠ
pahalgam attack: अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से बच रही
जीनत अमान ने ईशान खट्टर की सराहना की, 'द रॉयल्स' के लिए तैयारियां जारी
मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू , बजेंगे युद्ध वाले सायरन