वाराणसी लोको पायलट हत्या की साजिश: वाराणसी के सिगरा थाने में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ सहायक लोको पायलट सुमित कुमार ने अपनी पत्नी साक्षी और साले रविराज पर हत्या की योजना बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। सुमित, जो बिहार के गया जिले का निवासी है, ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी उसकी सरकारी नौकरी हड़पने के लिए उसकी हत्या की साजिश कर रही है। यह मामला मेरठ हत्याकांड की याद दिलाता है, जिसने पूरे देश में हलचल मचा दी थी।
पत्नी ने दी गंभीर धमकी
सुमित ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी साक्षी ने उसे धमकी दी कि 'तुम्हारा हश्र भी मेरठ की घटना जैसा होगा और तुम्हारी लाश को काटकर ड्रम में भर देंगे।' मेरठ हत्याकांड में मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी। सुमित का कहना है कि उसने अपनी पत्नी के फोन में एक रिकॉर्डिंग सुनी, जिसमें साक्षी अपने भाई रविराज के साथ उसकी हत्या की योजना बना रही थी। जब सुमित ने इस पर सवाल उठाया, तो साक्षी ने उसे तीन दिन के भीतर मारने की धमकी दी।
साले के साथ मिलकर की पिटाई
सुमित ने आरोप लगाया कि साक्षी ने अपने भाई रविराज को बुलाकर उसकी पिटाई करवाई। सुमित का कहना है कि उसकी पत्नी उसकी नौकरी के पीछे पड़ी है और वह उसकी हत्या कराने तक जा सकती है। उसने पुलिस को सबूत के तौर पर फोन रिकॉर्डिंग के अंश भी सौंपे हैं। सुमित ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच
सिगरा पुलिस ने सुमित की शिकायत पर साक्षी और रविराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। काशी विद्यापीठ चौकी प्रभारी विकल्प शांडिल्य को मामले की जांच सौंपी गई है। कार्यवाहक थाना प्रभारी राज बहादुर मौर्य ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और मामले की गहराई से जांच की जाएगी।
You may also like
हर महीने इतना कमाते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, हैरान कर देगी कुल संपत्ति ∘∘
शनिवार से मार्गी हुए देव गुरु वृहस्पति, इन राशि के जातकों के लिए खुल गए तरक्की के द्वार…
Horoscope for April 21, 2025: What the Stars Hold for You Today
महिलाएं भी पा सकती हैं हनुमान जी की कृपा.. जानिए क्या हैं पूजा के नियम ∘∘
शनिवार को ये 5 काम करने से शनिदेव होंगे प्रसन्न.. साढ़ेसाती और ढैय्या में भी नहीं होंगे परेशान ∘∘