गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में एक पिता ने अपने बेटे की चाकू से हत्या कर दी। यह घटना नहाने को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई।
विवाद का कारण
सूत्रों के अनुसार, शहाबुद्दीन की पत्नी स्नान कर रही थी। सलमान नट (32) ने अपनी मां से कहा कि वह जल्दी नहाए, नहीं तो क्या वह पूरी रात नहाती रहेगी। इसी बात पर पिता और पुत्र के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर शहाबुद्दीन ने पास रखे चाकू को सलमान के पेट में घोंप दिया।
घायल का उपचार
परिजनों ने घायल सलमान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार का शोक
मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। इस घटना के बाद उसकी मां ताहिरा और पत्नी अफसाना सहित पूरा परिवार गहरे शोक में है। खानपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
You may also like
मेक्सिको में मालगाड़ी और डबल डेकर बस में टक्कर, 10 लोगों की मौत, 41 घायल
हर 26 सेकेंड में थर-थर कांप रही अपनी पृथ्वी, अब तक जवाब नहीं खोज पाए वैज्ञानिक!
लाखों कमाने का सरकारी फॉर्मूला: रोज़ 70 रुपये बचाएं और 15 साल में 7 लाख पाएं
उपराष्ट्रपति चुनाव में शामिल नहीं हो रहीं ये तीन बड़ी पार्टियां... जानें संसद में हैं इनके कितने MPs
Google Pixel 8: सिर्फ़ फ़ोन नहीं, एक स्मार्ट साथी