रंधीर जयसवाल
इस्लामाबाद में मंगलवार को एक धमाका हुआ, जिसने पूरे शहर को हिला दिया। इस घटना के बाद पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है। भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आरोपों को सख्ती से खारिज करते हुए कहा है कि इस आत्मघाती बम विस्फोट में नई दिल्ली का कोई हाथ नहीं है।
भारत ने इन आरोपों को ‘बेतुका और निराधार’ करार दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, “भारत पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा लगाए गए आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है। यह एक पूर्वानुमेय चाल है।”
शहबाज शरीफ का भारत पर आरोपविदेश मंत्रालय का यह बयान शहबाज शरीफ द्वारा इस्लामाबाद में एक अंतर-संसदीय सम्मेलन में दिए गए भाषण के कुछ घंटों बाद आया, जिसमें उन्होंने भारत पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, फिर भी शरीफ ने भारत को दोषी ठहराया।
शरीफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि आत्मघाती हमला भारत के समर्थन से अफगानिस्तान में प्रशिक्षित आतंकियों द्वारा किया गया था। उन्होंने बिना सबूत के यह भी कहा कि भारत की मदद से हो रहे इन हमलों की जितनी निंदा की जाए, कम है।
पुराने हमलों का जिक्रशरीफ ने इस घटना को सोमवार को ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में एक कैडेट कॉलेज के बाहर हुए हमले से भी जोड़ा, जिसमें तीन लोग मारे गए थे। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उस हमले के लिए TTP को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों हमलों के पीछे एक ही अफगानिस्तानी नेटवर्क का हाथ है।
You may also like

ट्रंप की 'नाटक-नौटंकी' के बाद भी क्यों पटरी पर हैं भारत-अमेरिका के रिश्ते? जानिए सबसे बड़ा कारण

बंदिशों में जीने को तैयार हो जाएं दिल्ली के लोग... लागू हो गया ग्रैप-3

हर सांस के साथ शरीर में पहुंच रहे प्लास्टिक के बारीक कण... दिल्लीवाले हो जाएं सावधान

दहेज के लिए विवाहिता की जान लेने का आरोप

निर्मला सीतारमण के फर्जी साइन कर भेजा गिरफ्तारी वारंट, महिला से ठगे 99 लाख.. साइबर ठगों की करतूत सुन हिल जाएंगे





