नई दिल्ली: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों को बताया है कि उन्हें मार्च 2025 तक की तिमाही के लिए कम बोनस मिलेगा. इसका कारण है आईटी सेक्टर में चल रही कठिनाइयां और कंपनी के मुनाफे में गिरावट. क्यों मिलेगा कम बोनस?एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में कंपनी की एक बैठक में एचआर और डिलीवरी मैनेजर्स ने कर्मचारियों को बताया कि कंपनी का मुनाफा घटा है, इसलिए बोनस कम दिया जाएगा.हालांकि, सीनियर मैनेजमेंट ने भरोसा दिलाया है कि यह स्थिति अस्थायी है और अगर व्यापार में सुधार होता है, तो बोनस पर दोबारा विचार किया जाएगा.इस साल की शुरुआत में इंफोसिस ने कई कर्मचारियों की वेतन में 5% से 8% की बढ़ोतरी की थी. लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार, चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11.7% गिर कर 7,033 करोड़ रुपये रह गया है.कंपनी ने 2025-26 के लिए जो कमाई (राजस्व) का अनुमान लगाया है, वो भी कमज़ोर दिख रहा है. इसका असर बोनस और अन्य लाभों पर पड़ सकता है.ऑफिस से काम करने की नई नीति इंफोसिस ने अब एक नई वर्क फ्रॉम ऑफिस (WfO) नीति लागू की है। इसके तहत कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 10 दिन ऑफिस आना होगा. अगर कोई कर्मचारी इससे ज्यादा दिन घर से काम करना चाहता है, तो उसे दो स्तरों पर अनुमति लेनी होगी. अगर अनुमति नहीं मिली और फिर भी कर्मचारी घर से काम करता है, तो उन दिनों की छुट्टी में से कटौती की जाएगी.इंफोसिस की यह स्थिति बताती है कि आईटी सेक्टर इस समय चुनौतियों से गुजर रहा है.
You may also like
कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा मंत्री को टिप्पणी करनी पड़ी महंगी, हाईकोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने का के दिए आदेश
फूलों की नहीं बल्कि 'चप्पलों की माला' चढ़ाते हैं भक्त, होती है हर मुराद पूरी,जाने वजह
IPL 2025: सभी टीमों के लिए खुशखबरी, BCCI ने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर नए नियम किए लागू
मुंद्रा ड्रग्स प्रकरण: दिल्ली के व्यवसायी को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत, याचिका खारिज
अमेरिका के ये अरबों डॉलर के हथियार क्या सऊदी अरब को बड़ी सैन्य ताक़त बना पाएंगे?