नई दिल्ली: गुरुवार के दिन ऑयल ऐंड गैस सेगमेंट के कई सारे स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। इन्हीं में एक कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड है। गैस डिस्ट्रीब्यूशन के व्यवसाय में शामिल सरकारी कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड का शेयर गुरुवार के दिन 1.04% की तेजी के साथ 192 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। पिछले एक सप्ताह शेयर ने 4% रिटर्न दिया है। बीते 14 मई को गेल इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी किया था। जिसमें कंपनी का परफॉर्मेंस मिला–जुला रहा है। विशेषकर कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट ने निवेशकों को निराश किया है। हालांकि, टेक्निकल मोर्चे पर गेल इंडिया के शेयर इस समय आकर्षक नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ तिमाही रिजल्ट के बाद बाजार की ब्रोकरेज फर्म ने मिलीं–जुली प्रतिक्रिया दी है। टेक्निकल मोर्चे पर गेल शेयरचॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट मंदार भोजने ने गेल इंडिया स्टॉक पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि गेल इंडिया स्टॉक अगर खुद को 190 रुपए के ऊपर बनाए रखने में कामयाब रहता है तो गेल शेयर के लिए आगे के लिए का तत्काल अपसाइड टारगेट प्राइस 200 रुपए और 205 रुपए होगा। गेल शेयर हाल के समय में अपनी डेली रेंज के साथ टूट गया है साथ ही बुलिश कैंडल और हैवी वॉल्यूम देखने को मिली थी जो ताजा खरीदारी की रुचि की ओर इशारा कर रही है। यह ब्रेकआउट आगे भी अपट्रेंड जारी रहने की ओर इशारा कर रही है। शेयर को ₹180 के पास जरूरी सपोर्ट मिल रहा है। मोतीलाल ओसवाल और एमके ग्लोबल ने दी Buy रेटिंग मार्च क्वार्टर रिजल्ट के बाद पीएसयू स्टॉक गिल इंडिया के शेयर पर बाजार की टॉप ब्रोकरेज फर्म की रेटिंग्स और टारगेट प्राइस भी जारी हो चुकी है जिस पर ध्यान दे तो बाजार की दो ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल और एमके ग्लोबल ने खरीदारी की रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल ने गेल शेयर पर 212 रुपए का टारगेट प्राइस और एमके ग्लोबल ने गेल शेयर पर 220 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है।मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज ने अनुमान दिया है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 तक गेल इंडिया कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 11% के CAGR से बढ़ सकता है। और उम्मीद जताई है कि कंपनी का रिटर्न ओंन इक्विटी इंप्रूव हो करके 13.8% पर चला जाएगा। दूसरी तरफ एमके ग्लोबल ब्रोकरेज ने गेल इंडिया के लिए फाइनेंशियल ईयर 2026–27 के लिए EPS अनुमानों में तीन से पांच प्रतिशत की कटौती किया है। प्रभुदास लीलाधर ने दी बुरी खबरइन दोनों ब्रोकरेज के पॉजिटिव रेटिंग के बाद डोमेस्टिक ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर की तरफ से गेल इंडिया के शेयर पर डाउनग्रेड की रेटिंग देखने को मिली है। इस डाउनग्रेड के तहत ब्रोकरेज ने गेल पर होल्ड की रेटिंग दी है। जो पहले एकम्युलेट की रेटिंग हुआ करता था साथ ही शेयर पर 191 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है। गेल इंडिया FY25 Q4 रिजल्टफाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च क्वार्टर में गेल इंडिया का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 5.18% की सालाना दर से गिरकर के 2049 करोड़ रुपए पर हो गई है। 1 साल पहले की मार्च क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2177 करोड़ पर था। कंपनी का रेवेन्यू 10.4 फ़ीसदी से बढ़कर के 35707 करोड़ रुपए हो गया है वहीं कंपनी का Ebitda 13% की सालाना दर से बढ़कर के 3215 करोड़ रुपए हो गई है जबकि Ebitda मार्जिन बढ़कर के 9% हो गई है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
आज से राम मंदिर के शिखर को स्वर्ण जड़ित करने की प्रक्रिया होगी शुरू: नृपेंद्र मिश्रा
कोरबा में भीषण सड़क हादसा, हाईवा के केबिन में फंसा ड्राइवर, तीन घंटे बाद निकाला गया बाहर
चित्तौड़ दुर्ग की तलहटी में सूरजपोल के यहां दिखा भालू, बस्सी सेंचुरी क्षेत्र से आने की संभावना, गार्ड ने बनाए वीडियो
पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए लाफ्टर योगा कार्यक्रम आयोजित
विश्व कछुआ दिवस पर बड़ा कदम! चंबल नदी में छोड़े गए 3267 दुर्लभ कछुए, दो विलुप्तप्राय प्रजातियों को मिला नया जीवन