अलग अलग देशों में अलग अलग तरह की करेंसी चलती है. जिस तरह से भारत की करेंसी रुपया है, अमेरिकी की डॉलर और चीन की युआन है उसी तरह से अलग अलग देशों की भी अलग अलग करेंसी है. लगभग हर देश अपनी करेंसी के नोट अपने ही देश में छापते हैं. हर देश अपने नोटों को सुरक्षित तरीके से छापते हैं और क्वालिटी का ध्यान रखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ देश ऐसे भी हैं, जो अपने देश की करेंसी के नोट अपने देश में नहीं छापते हैं बल्कि दूसरे देश से छपवाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी करेंसी के नोट दूसरे देश में छपवाते हैं.
ज़्यादातर देशों के पास अपनी करेंसी के नोट छापने के लिए मशीनें, अच्छे संसाधन और अच्छी तकनीक होती हैं लेकिन कुछ देशों के पास अपने करेंसी के नोट छापने के लिए अच्छी मशीनें और तकनीक नहीं है. ऐसे में कुछ देशों के बाहर के देशों में अपने करेंसी के नोट छपवाने पड़ते हैं.
चीन छापता है कई देशों की करेंसी के नोट
चीन अलग अलग देशों की करेंसी छापने का एक बड़ा केंद्र है. चीन के पास नोट छापने के लिए आधुनिक मशीनें, अच्छी तकनीक और सुरक्षा का इंतजाम है. नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देश अपनी करेंसी के नोट चीन में ही छपवाते हैं. ऐसे में चीन अपनी करेंसी युआन के साथ साथ नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका की करेंसी के भी नोट छापता है.
अफ्रीकी देश भी बाहर छपवाते हैं नोट
कई बड़े अफ्रीकी देश जैसे नाइजीरिया, केन्या, जाम्बिया और तंजानिया भी अपनी करेंसी के नोट दूसरे देशों में ही छपवाते हैं. यह अफ्रीकी देश अपनी करेंसी के नोट यूके और जर्मनी की कंपनियों से छपवाते हैं. इसके अलावा भारत की बात करें तो भारत अपनी करेंसी के नोट अपने ही देश में छापता है.
ज़्यादातर देशों के पास अपनी करेंसी के नोट छापने के लिए मशीनें, अच्छे संसाधन और अच्छी तकनीक होती हैं लेकिन कुछ देशों के पास अपने करेंसी के नोट छापने के लिए अच्छी मशीनें और तकनीक नहीं है. ऐसे में कुछ देशों के बाहर के देशों में अपने करेंसी के नोट छपवाने पड़ते हैं.
चीन छापता है कई देशों की करेंसी के नोट
चीन अलग अलग देशों की करेंसी छापने का एक बड़ा केंद्र है. चीन के पास नोट छापने के लिए आधुनिक मशीनें, अच्छी तकनीक और सुरक्षा का इंतजाम है. नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देश अपनी करेंसी के नोट चीन में ही छपवाते हैं. ऐसे में चीन अपनी करेंसी युआन के साथ साथ नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका की करेंसी के भी नोट छापता है.
अफ्रीकी देश भी बाहर छपवाते हैं नोट
कई बड़े अफ्रीकी देश जैसे नाइजीरिया, केन्या, जाम्बिया और तंजानिया भी अपनी करेंसी के नोट दूसरे देशों में ही छपवाते हैं. यह अफ्रीकी देश अपनी करेंसी के नोट यूके और जर्मनी की कंपनियों से छपवाते हैं. इसके अलावा भारत की बात करें तो भारत अपनी करेंसी के नोट अपने ही देश में छापता है.
You may also like
सपा विधायक पर क्यों भड़के रिक्शा वाले? संभल में इकबाल महमूद के बयान पर कांग्रेसी नेता ने किया अनोखा प्रदर्शन
सबको साथ लेकर सबकी बात करना पीएम मोदी की पहचान: यासर जिलानी –
जैसलमेर बस अग्निकांड: ओमाराम ने तोड़ा दम, दर्दनाक हादसे में 26वें परिवार की भी उजड़ गई दिवाली, जानिए
'दीपावली हमारे अध्यात्म और विज्ञान का प्रतीक', अखिलेश यादव पर धर्मगुरु स्वामी नरेंद्राचार्य का पलटवार –
Nayanthara और Vignesh Shivan ने Chiranjeevi के साथ मनाई दिवाली