भारत सरकार ने पहली बार मासिक रोजगार सर्वे के रिपोर्ट जारी की है। इसी सरकार का रोजगार किस क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इस रिपोर्ट में बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए गए हैं। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने मासिक रोजगार के आंकड़े जारी करने की शुरुआत अप्रैल 2025 के आंकड़ों से की। जिसके अनुसार अप्रैल महीने में देश में बेरोजगारी दर 5.1 प्रतिशत रही। मासिक रोजगार सर्वे रिपोर्ट की शुरुआत इसके पहले आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) द्वारा रोजगार और बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए जाते थे जो केवल तिमाही और वार्षिक आधार पर होते थे। लेकिन सरकार ने अब मासिक आधार पर बेरोजगारी के आंकड़े जारी करने की शुरुआत की है, जिससे कि पारदर्शिता बढ़े। इसके अलावा यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि नीति निर्माता, आम जनता और अर्थशास्त्रियों को बाजार की स्थिति का आभास हो और वे उनका आकलन कर सके। भारत में रोजगार एक संवेदनशील और प्राथमिकता वाला मुद्दा है। कैसे जुटाए बेरोजगारी के आंकड़ेसांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने साप्ताहिक स्थिति के आधार पर इन आंकड़ों को तैयार किया है। आंकड़ों को तैयार करने से पहले यानी सर्वेक्षण तिथि के 7 दिन पहले तक के रोजगार गतिविधियों का विश्लेषण किया गया। ताकि सटीक और त्वरित जानकारी हासिल हो। क्या कहता है अप्रैल 2025 का मासिक रोजगार सर्वे, जानें आंकड़े
- कुल बेरोजगारी दर - 5.1%
- पुरुषों में बेरोजगारी - 5.2%
- महिलाओं में बेरोजगारी - 5.0%
- 15 से 29 आयु वर्ग में बेरोजगारी - 13.8% ( जिसमें शहरी क्षेत्रों में 17.2% और ग्रामीण क्षेत्रों में 12.3% है )
- श्रम बल भागीदारी दर - 55.6% (जो ग्रामीण क्षेत्रों में 58.0% और शहरी क्षेत्रों में 50.7% है)
- ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की LFPR - 38.2%
You may also like
SM Trends: 16 मई के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
प्रियंका गांधी ने कहा, 'बीजेपी के लोग सेना को कर रहे हैं अपमानित'
5 साल बाद फिर शुरू हो रही है कैलाश मानसरोवर यात्रा, श्रद्धालुओं में उत्साह... रजिस्ट्रेशन से तारीख तक हर डिटेल
अगर मैं कोच होता तो रोहित शर्मा... रवि शास्त्री के निशाने पर आ गए गौतम गंभीर!
WWE Money in the Bank 2025: संभावित मैचों की चर्चा