Next Story
Newszop

कभी चकाचौंध भरी जिंदगी जीते थे ये भारतीय अरबपति, फिर एक गलती ने ऐसे कर दिया बर्बाद, देखेंभारत के 3 भगोड़े की पूरी कहानी

Send Push
नई दिल्ली: आज हम आपको उन अरबपतियों के बारे में बता रहे है जो कभी चकाचौंध भरी जिंदगी जीते थे लेकिन एक गलती ने उन्हें बदनामियों के पोस्टर तक पहुंचा दिया. भारतीय बिजनेसमैन विजय माल्या सबसे पहले हम बात करते है भारतीय बिजनेसमैन विजय माल्या के बारे में. द किंग ऑफ गुड टाइम्स यानी अच्छे समय के बादशाह के नाम से मशहूर विजय माल्या का नाम सबसे ऊपर आता है. विजय माल्‍या पहले राज्यसभा सांसद और IPL फ्रैंचाइजी के पूर्व मालिक थे लेकिन धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के लिए उन्हें भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. विजय माल्या से भारत के 17 बैंक 9000 करोड़ रुपये का लोन वसूलने की कोशिश में है. माल्या को 13 जून 2016 को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) कोर्ट ने ED के अनुरोध पर वॉन्‍टेड घोषित किया. भारत के भगौड़े विजय माल्या फिलहाल ब्रिटेन में रह रहे है और भारत सरकार उसे वापस देश लाने की कोशिश में है. बिजनेसमैन मेहुल चोकसी भारत का एक और भगोड़ा मेहुल चोकसी कभी गीतांजलि ग्रुप का मालिक था. इस ग्रुप के पास भारत में 4,000 से ज्यादा ज्वेलरी स्टोर्स का नेटवर्क था. लेकिन बाद में चोकसी को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. दरअसरल ऐसा कहा जा रहा था कि चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक के दो कर्मचारियों के साथ मिलकर लगभग करीब 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. भारत के भगौड़े मेहुल चोकसी फिलहाल आइलैंड कंट्री एंटिगुआ और बारबुडा में रह रहा है. कारोबारी नीरव मोदीकभी हीरे का कारोबार करने वाला कारोबारी नीरव मोदी पर आपराधिक साजिश, भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और एग्रीमेंट तोड़ने जैसे गंभीर आरोप हैं. वो अगस्त 2018 से इंटरपोल और भारतीय सरकार द्वारा वांटेड घोषित है. नीरव पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से करीब 2 अरब डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप है और अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले एक कारोबारी ने नीरव मोदी पर लगभग 35 करोड़ रुपये का फ्रॉड करने का केस किया है. दरअसल कारोबारी का कहना है कि नीरव मोदी ने उसे दो हीरे की इंगेजमेंट रिंग्स बेचीं, जो असल में लेबोरेटरी में बनाए गए नकली हीरे थे. भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है और वहां राजनीतिक शरण (Political Asylum) की मांग कर चुका है.
Loving Newspoint? Download the app now