Next Story
Newszop

LIC ने Bank of Baroda में बढ़ाया निवेश, हिस्सेदारी अब 7.05%, जानें पूरी जानकारी

Send Push
देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 21 अप्रैल 2025 को बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में अपनी हिस्सेदारी 2.022% से बढ़ा ली है. जिसके बाद कुल हिस्सेदारी 7.053% हो गई. स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में एलआईसी ने बताया कि रणनीतिक निवेश योजना के अंतर्गत यह ख़रीदारी डेढ़ साल की अवधि में हुई. 20 नवंबर 2023 से 16 अप्रैल 2025 के बीच खुले बाजार में 10.45 करोड़ शेयरों की खरीद के माध्यम से यह हिस्सेदारी हासिल की है. अब एलआईसी के पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 36,47,58,678 शेयर हो गए. LIC ने कितने नए शेयर ख़रीदे पब्लिक सेक्टर के बैंक 'बैंक ऑफ़ बड़ौदा' में सरकार की हिस्सेदारी मार्च 2025 तक 63.97% थी. एलआईसी के पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पहले 5.03% हिस्सेदारी थी जो अब बढ़कर 7.053% हो गई. इस 2.022% कि बढ़ी हुई हिस्सेदारी के लिए एलआईसी ने 10,45,41,403 शेयर खरीदे. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में एलआईसी की बढ़ी हुई हिस्सेदारी का असर एलआईसी के द्वारा की गई इस घोषणा के बाद 21 अप्रैल 2025 को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शेयर्स में 3.09% की वृद्धि दर्ज हुई. हालांकि पिछले 1 साल में बैंक का शेयर 5% लुढ़क चुके हैं. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में एलआईसी जैसे बड़े संस्थागत निवेशक द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाने को विश्लेषकों के द्वारा सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. यह बैंक की स्थिरता और विकास की संभावनाओं को प्रदर्शित करता है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शुद्ध लाभ में वृद्धि बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 4,837 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. यह आंकड़ा पिछले साल की समान तिमाही से 5.6% अधिक था. इसके अलावा बैंक की कुल आय में भी वृद्धि हुई. पिछले साल की समान तिमाही में बैंक की आय 31,416 करोड़ रुपये थी. जो बढ़कर 34,676 करोड़ रुपये तक पहुंची.
Loving Newspoint? Download the app now