Next Story
Newszop

अब बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट कराना माता-पिता की टेंशन नहीं, UIDAI कर रहा है ये काम

Send Push
आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. हर छोटे से बड़े कामों में आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है. आधार कार्ड केवल बड़े लोगों का ही नहीं बल्कि छोटे बच्चों का होना भी अनिवार्य है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI द्वारा आधार कार्ड को जारी किया जाता है. हाल ही में UIDAI ने 5 साल की उम्र के बाद बच्चों के आधार में बायोमेट्रिक अपडेट को अनिवार्य कर दिया था. अब बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट को लेकर UIDAI नई तैयारी कर रही है, जिसके तहत स्कूल में ही कैंप लगाकर बच्चों के आधार में बायोमेट्रिक अपडेट किया जाएगा. आइए जानते हैं.



बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट के लिए स्कूल कैंपUIDAI छोटे बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट के लिए स्कूल में ही कैंप लगाने की तैयारी कर रहा है. UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार के मुताबिक, 7 करोड़ से अधिक बच्चों ने आधार के लिए अपने बायोमेट्रिक अपडेट नहीं किए हैं. 5 साल की उम्र पूरी होने के बाद बायोमेट्रिक अपडेट करना जरूरी है.



UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने बताया कि UIDAI स्कूलों के माध्यम से अभिभावकों की रजामंदी से बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. इस समय इस पर टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग चल रही है. यह 45 से 60 दिनों में तैयार हो जाएगी. बच्चों के बायोमेट्रिक डेटा की सटीकता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट का समय पर पूरा होना एक अनिवार्य आवश्यकता है.



आधार बायोमेट्रिक अपडेट चार्जआपको बता दें कि 5 साल की उम्र के बाद बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट जरूरी है. अगर बच्चे के 7 साल के होने के बाद भी आधार बायोमेट्रिक अपडेट नहीं होता है, तो आधार को इनएक्टिव कर दिया जाएगा. आधार बायोमैट्रिक अपडेट कराने का चार्ज फ्री है लेकिन 7 साल की उम्र के बाद इसके लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा.

Loving Newspoint? Download the app now