वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई (VI) भारत की तीसरी सबसे टेलीकॉम कंपनी है. जियो और एयरटेल के बाद देश के सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर्स वीआई के साथ ही जुड़े हुए हैं लेकिन पिछले कुछ समय में वीआई ने अपने काफी यूजर्स को खो दिया है, इसका कारण वीआई द्वारा 5G सर्विस न शुरू कर पाना था. वहीं जियो और एयरटेल द्वारा काफी समय पहले ही 5G सर्विस को शुरू कर दिया था लेकिन अब वीआई ने भी 5G क्षेत्र में कदम रख लिया है और देश के कई शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू भी कर दी है. अब वीआई ने राजस्थान के जयपुर में भी अपने 5G नेटवर्क को लॉन्च कर दिया है.
जयपुर पिंक सिटी में वीआई 5G नेटवर्कवीआई ने जयपुर में भी अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. ऐसे में अब जयपुर के वीआई यूजर्स भी 5G नेटवर्क का लाभ ले सकेंगे और सुपर फास्ट इंटरनेट का फायदा उठा सकेंगे. जयपुर से पहले वीआई ने मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बैंगलोर, मैसूर, चंडीगढ़, पटना और नागपुर में भी अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद से यहां के वीआई यूजर्स 5G नेटवर्क का मजा ले रहे हैं. वीआई की योजना 23 शहरों में 5जी रोल आउट करने की है.
वीआई 5G रिचार्ज प्लानवीआई अभी फिलहाल अपने यूजर्स को फ्री में अनलिमिटेड 5G नेटवर्क का लाभ दे रहा है. अगर आप भी वीआई यूजर और 5G नेटवर्क का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप वीआई का 299 रुपये वाला या उससे ज्यादा की कीमत वाले रिचार्ज प्लान खरीद सकते हैं. 299 रुपये या उससे ऊपर की कीमत वाले रिचार्ज प्लान में अब वीआई 5G अनलिमिटेड का लाभ ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको पास 5G फोन और आपके क्षेत्र में 5G कनेक्टिविटी होना जरूरी है.
जयपुर पिंक सिटी में वीआई 5G नेटवर्कवीआई ने जयपुर में भी अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. ऐसे में अब जयपुर के वीआई यूजर्स भी 5G नेटवर्क का लाभ ले सकेंगे और सुपर फास्ट इंटरनेट का फायदा उठा सकेंगे. जयपुर से पहले वीआई ने मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बैंगलोर, मैसूर, चंडीगढ़, पटना और नागपुर में भी अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद से यहां के वीआई यूजर्स 5G नेटवर्क का मजा ले रहे हैं. वीआई की योजना 23 शहरों में 5जी रोल आउट करने की है.
वीआई 5G रिचार्ज प्लानवीआई अभी फिलहाल अपने यूजर्स को फ्री में अनलिमिटेड 5G नेटवर्क का लाभ दे रहा है. अगर आप भी वीआई यूजर और 5G नेटवर्क का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप वीआई का 299 रुपये वाला या उससे ज्यादा की कीमत वाले रिचार्ज प्लान खरीद सकते हैं. 299 रुपये या उससे ऊपर की कीमत वाले रिचार्ज प्लान में अब वीआई 5G अनलिमिटेड का लाभ ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको पास 5G फोन और आपके क्षेत्र में 5G कनेक्टिविटी होना जरूरी है.
You may also like
गरुड़ पुराण के तहत 36 नरक! हर एक पाप का होता है हिसाब, पराई स्त्री से संबंध बनाने वालों को…ˏ
Gigi Hadid और Ines de Ramon की शादी की प्रतीक्षा: क्या करेंगे Bradley Cooper और Brad Pitt?
बलूचिस्तान में महिला और पुरुष की हत्या के वीडियो पर पाकिस्तान में मचा है हंगामा
'कपूर और खान के बीच पांडे आउट ऑफ सिलेबस आ गया', अहान के लिए चंकी के इस पोस्ट पर लोगों ने अनन्या पर उठाई उंगली
बॉलीवुड के 10 खूंखार विलेन को एक साथ संभाल लेता था ये 90 का हीरो, एक्शन देखकर वरूण धवन जैसे स्टार्स का छूट जाएगा पसीना ˏ