सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. एक्स एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है लेकिन अब एक्स को सीधी टक्कर देने के लिए एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आने वाले है. यह नया प्लेटफॉर्म OpenAI बनाने जा रहा है. दरअसल, OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन अब एक्स के जैसा एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने की तैयारी कर रहे है. ऐसे में इससे एलन मस्क के एक्स को सीधा मुकाबला मिलेगा. क्या ChatGPT जैसा होगा नया प्लेटफॉर्मरिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI का नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ChatGPT के इमेज जनरेशन टूल्स के समान काम करेगा. इस प्लेटफॉर्म में सोशल फीड की सुविधा भी होगी. यह नया प्लेटफॉर्म अब ChatGPT में ही होगा या फिर अलग ऐप होगा, इस बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए सीईओ सैम ऑल्टमैन बाहरी लोगों से अपना फीडबैक ले रहे हैं. एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन में विवादहाल ही में कुछ समय पहले, एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन में एक्स को बेचे जाने और OpenAI को बेचे जाने के भी बहस छिड़ी थी. दरअसल, एलन मस्क ने सैम ऑल्टमैन को OpenAI को बेचने के लिए 97.4 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया था. इसके जवाब में सैम ऑल्टमैन ने मस्क को एक्स को 9.74 बिलयन डॉलर में बेचने का ऑफर दिया था. इस बहस के कुछ ही दिनों बाद अब OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन एक्स के ही जैसा एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने जा रहे हैं.
You may also like
फेक पेमेंट ऐप्स आपके पैसे लूटने के लिए तैयार हैं, जानिए इससे कैसे बचे, धोखाधड़ी का शिकार होने पर क्या करें, जानिए सबकुछ यहां
लहसुन छीलने का ऐसा तरीका पहले नहीं देखा होगा, एक बार में ही निकल जाएंगे सारे छिलके ☉
गाल ब्लैडर (पित्त की थैली) की पथरी 3 से 5 दिन में हो गया छू मंतर ☉
शरीर में दिखने लगते हैं ये संकेत जब बढ़ने लगता है कोलेस्ट्रॉल. हार्ट अटैक का बन सकता है कारण, जानें नॉर्मल लेवल ☉
Ghaziabad News: मुझे कैंसर है, नहीं चाहता इलाज में ज्यादा खर्च हो...पत्नी को गोली मारकर पति ने की आत्महत्या