अगली ख़बर
Newszop

PNB Vs HDFC: कौन से बैंक से मिलेगा सस्ता पर्सनल लोन, 10 लाख के लोन पर देखें EMI कैलकुलेशन

Send Push
बैंकों द्वारा लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग अलग तरह के लोन दिए जाते हैं. इसमें घर खरीदने के लिए होम लोन, कार खरीदने के लिए कार लोन शामिल हैं. इन लोन में से एक लोन पर्सनल लोन भी है. बैंकों द्वारा लोगों की निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन दिया जाता है. पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है. ऐसे में पर्सनल लोन की ब्याज दरें अन्य लोन के मुकाबले काफी ज्यादा होती है. ऐसे में अगर आप पर्सनल लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो काफी सोच समझकर पर्सनल लोन लेने का फैसला लें क्योंकि इस लोन की ब्याज दरें अधिक होती है.





आज हम आपको देश के दिग्गज सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB और दिग्गज प्राइवेट बैंक HDFC बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दरों और उनकी EMI कैलकुलेशन के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.



PNB Vs HDFC बैंक पर्सनल लोन



देश का दिग्गज सरकारी बैंक PNB अपने ग्राहकों को 10.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से पर्सनल लोन ऑफर करता है. वहीं दिग्गज प्राइवेट बैंक HDFC बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दरों की बात करें तो HDFC बैंक के पर्सनल लोन की शुरुआती ब्याज दर 10.90 प्रतिशत से शुरू हैं..



PNB से 10 लाख के पर्सनल लोन पर मंथली EMI



अगर आप PNB से 10 लाख का पर्सनल लोन 7 साल की अवधि के लिए ले रहे हैं और आपके यह लोन 10.50 प्रतिशत की ब्याज दर से मिल जाता है, तो आपको हर महीने 16,861 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे. ऐसे में आप 7 साल में कुल 14.16 लाख रुपये बैंक को चुकाएंगे. इसमें केवल 4.16 लाख रुपये आपके ब्याज के शामिल होंगे.



HDFC बैंक से 10 लाख के पर्सनल लोन पर मंथली EMI



अगर आप HDFC बैंक से 10 लाख का पर्सनल लोन 7 साल की अवधि के लिए ले रहे हैं और आपके यह लोन 10.00 प्रतिशत की ब्याज दर से मिल जाता है, तो आपको हर महीने 17,070 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे. ऐसे में आप 7 साल में कुल 14.33 लाख रुपये बैंक को चुकाएंगे. इसमें केवल 4.33 लाख रुपये आपके ब्याज के शामिल होंगे.
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें