वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में वॉरी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं. कंपनी को अप्रैल से जून 2025 के बीच ₹86.44 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही में हुए ₹28.30 करोड़ के मुकाबले 205% की शानदार बढ़त है. इस अवधि में कंपनी की ऑपरेशन्स से कमाई ₹603.18 करोड़ रही, जो साल-दर-साल आधार पर 155% ज्यादा है. पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) की तुलना में भी रेवेन्यू में 25.6% की बढ़त देखने को मिली, तब कंपनी की कमाई ₹476.57 करोड़ थी.
जून 2025 तिमाही में वॉरी रिन्यूएबल के खर्च काफी बढ़े
इस तिमाही में कंपनी का कुल खर्च ₹491.44 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल जून 2024 में यह खर्च ₹199.84 करोड़ था. यानी खर्च में 146% की बढ़ोतरी हुई है.
नतीजों के बाद शेयर में हल्की गिरावट आई
जैसे ही तिमाही नतीजे घोषित हुए, कंपनी के शेयरों में थोड़ा दबाव दिखा. दिनभर के कारोबार के बाद यह शेयर 2.13% की गिरावट के साथ 1,176.90 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि, पिछले 5 दिन की बात करें तो वॉरी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर में 18.70% की तेजी देखने को मिली है. पिछले 6 महीने में यह शेयर 37.45% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है.
टेक्निकल इंडीकेटर्स क्या कह रहे हैं?
स्टॉक अभी भी अपने 5-दिन से लेकर 200-दिन तक के सभी मुख्य मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो कि एक पॉजिटिव संकेत है. RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) अभी 66.2 पर है और MACD (मूविंग एवरेज कनवर्जेन्स डाइवरजेंस) 96.6 पर है — ये दोनों यह दिखाते हैं कि फिलहाल स्टॉक में तेजी (बुलिश ट्रेंड) बनी हुई है.
FY25 की चौथी तिमाही में वॉरी रिन्यूएबल का अच्छा परफॉर्मेंस
जनवरी से मार्च 2025 (चौथी तिमाही) के दौरान कंपनी ने ₹93.76 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 83% ज्यादा है. इस तिमाही में कंपनी की कुल कमाई ₹476.57 करोड़ रही, जिसमें 74% की बढ़त दर्ज की गई.
EPC बिजनेस बना कमाई का मुख्य जरिया
कंपनी की ज्यादातर कमाई उसके EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) बिजनेस से हुई, जिससे ₹469.72 करोड़ मिले. यह पिछले साल की तुलना में 76% ज्यादा है.
पावर सेल्स से आय लगभग समान रही
पावर बेचने से कंपनी को ₹6.85 करोड़ की आमदनी हुई, जो पिछले साल के बराबर ही रही. यानी कोई खास बदलाव नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यहां जो सुझाव, राय और सलाह एक्सपर्ट्स ने दी हैं, वे उनके अपने विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचार नहीं हैं.
जून 2025 तिमाही में वॉरी रिन्यूएबल के खर्च काफी बढ़े
इस तिमाही में कंपनी का कुल खर्च ₹491.44 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल जून 2024 में यह खर्च ₹199.84 करोड़ था. यानी खर्च में 146% की बढ़ोतरी हुई है.
नतीजों के बाद शेयर में हल्की गिरावट आई
जैसे ही तिमाही नतीजे घोषित हुए, कंपनी के शेयरों में थोड़ा दबाव दिखा. दिनभर के कारोबार के बाद यह शेयर 2.13% की गिरावट के साथ 1,176.90 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि, पिछले 5 दिन की बात करें तो वॉरी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर में 18.70% की तेजी देखने को मिली है. पिछले 6 महीने में यह शेयर 37.45% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है.
टेक्निकल इंडीकेटर्स क्या कह रहे हैं?
स्टॉक अभी भी अपने 5-दिन से लेकर 200-दिन तक के सभी मुख्य मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो कि एक पॉजिटिव संकेत है. RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) अभी 66.2 पर है और MACD (मूविंग एवरेज कनवर्जेन्स डाइवरजेंस) 96.6 पर है — ये दोनों यह दिखाते हैं कि फिलहाल स्टॉक में तेजी (बुलिश ट्रेंड) बनी हुई है.
FY25 की चौथी तिमाही में वॉरी रिन्यूएबल का अच्छा परफॉर्मेंस
जनवरी से मार्च 2025 (चौथी तिमाही) के दौरान कंपनी ने ₹93.76 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 83% ज्यादा है. इस तिमाही में कंपनी की कुल कमाई ₹476.57 करोड़ रही, जिसमें 74% की बढ़त दर्ज की गई.
EPC बिजनेस बना कमाई का मुख्य जरिया
कंपनी की ज्यादातर कमाई उसके EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) बिजनेस से हुई, जिससे ₹469.72 करोड़ मिले. यह पिछले साल की तुलना में 76% ज्यादा है.
पावर सेल्स से आय लगभग समान रही
पावर बेचने से कंपनी को ₹6.85 करोड़ की आमदनी हुई, जो पिछले साल के बराबर ही रही. यानी कोई खास बदलाव नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यहां जो सुझाव, राय और सलाह एक्सपर्ट्स ने दी हैं, वे उनके अपने विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचार नहीं हैं.
You may also like
पटना शूटआउट: ये शेरू सिंह कौन हैं? पारस अस्पताल में किस बिमारी का इलाज करा रहा था चंदन, सबकुछ जानें
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना