Next Story
Newszop

GST Rate Cut का किसानों को होगा फायदा, कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने बताया क्या- क्या होने जा रहा सस्ता

Send Push
यदि आप भी ट्रैक्टर लेने का विचार कर रहे हैं तो 22 सितंबर 2025 के बाद ही खरीदें। इस दिन से जीएसटी की नई दरें लागू होने वाली हैं। जिसे लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इसका सीधा लाभ किसानों को होगा। ट्रैक्टरों की कीमतों में भी कमी आएगी, जिससे कि किसान आसानी से कम रेट पर ट्रैक्टर खरीद पाएंगे। इसके अलावा देश में चल रहे कस्टमर हायरिंग सेंटर्स पर भी उपलब्ध मशीनों की लागत में कमी आएगी।



कम दाम में मिलेगी मशीनकृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि किसानों को जीएसटी रेट कट का काफी फायदा होने वाला है। उन्होंने कृषि उपकरण कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की। जिसमें उन्होंने कंपनियों को किसानों को फायदा देने को कहा। इसके बाद बताया कि छोटे किसान खेती के लिए कई बार मशीनों को किराए पर लेते हैं। इन कस्टमर हायरिंग सेंटर्स फॉर मशीनों की लागत कम होने से किसानों को ज्यादा फायदा मिलेगा।



सीएचसी का उद्देश्यछोटे और सीमांत किसानों को कम दरों पर कृषि उपकरण और मशीनें किराए पर उपलब्ध कराने के लिए कस्टमर हायरिंग केंद्र चलाए जाते हैं। कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रही है। इसके लिए खेती की लागत को कम करने के लिए मशीनों की लागत को भी कम किया जा रहा है।



किराए पर कैसे सस्ती मिलेगी मशीनें?कृषि मंत्री ने बताया कि कस्टमर हायरिंग सेंटर्स पर कई एग्रीकल्चर से जुड़ी मशीनें और अन्य उपकरण सस्ते दाम में मिलेंगे। जब सेंटर्स को ही सस्ते में उपकरण मिलेंगे तो वह किसानों को भी सस्ती दरों पर किराए पर उपकरण देंगे। जिससे छोटी और सीमांत किसानों की भी उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी।



ट्रैक्टरों पर कितनी कटौती करने वाली है सरकार?सरकार के द्वारा अलग-अलग श्रेणियां के अनुसार अलग-अलग कटौतियां की जाएगी। जिसमें 75 एचपी वाले ट्रैक्टर के दाम में 63,000 रुपये की कटौती हो सकती है। इसके अलावा 50 एचपी वाले ट्रैक्टरों में 53,000 रुपये, 45 एचपी ट्रैक्टरों में 45,000 रुपये और 35 एचपी ट्रैक्टरों में 41,000 रुपये की कटौती हो सकती है। इसके अलावा कृषि से जुड़े अन्य उपकरणों के दाम भी काम किए जाएंगे।



जीएसटी रेट कट का असरआम जनता 22 सितंबर 2025 का इंतजार कर रही है, क्योंकि इस दिन से जीएसटी की नई दरें लागू होगी। जिससे रोजाना इस्तेमाल में आने वाली कई चीजों के दाम कम हो जाएंगे। खाने पीने की चीजें सस्ती हो जाएगी और लग्जरी आइटम्स महंगे हो जाएंगे।

Loving Newspoint? Download the app now