Next Story
Newszop

करोड़ो की संपत्ति के मालिक फिर भी आलीशान बंगले या महल में नहीं रहते, जानिए महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा क्यों रहते है पुराने घर में, क्या है इसका राज

Send Push
नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा गाड़ी का नाम तो आने सुना ही होगा. महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के पास पैसो की कोई कमी है, उनके पास 3,13,03,00,70,859 रुपये की संपत्ति है. इतनी संपत्ति होने के बार भी आनंद महिंद्रा किसी आलीशान बंगले या इमारत में नहीं रहते है बल्कि वो अपने एक सालों पुराने घर में रहते हैं. इस घर में वो पहले किराएदार थे, बाद में उन्होंने इस बंगले को खरीद लिया और अब आनंद अपने परिवार के साथ इसकी बंगले में रहते हैं.महिंद्रा ने मुंहमांगी कीमत देकर इस तीन मंजिला पुराने घर को खरीदा थ. ये घर मुंबई के नेपियन सी रोड पर है. करोड़ो की संपत्ति के मालिक इस पुराने घर में क्यों रहते है, वो चाह तो अभी के अभी एक आलीशान महल खड़ी कर दे. इस घर में ऐसा क्या है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को ये घर इतना पसंद है आइयें जानते है. इस घर में क्या है खास ?दरअसल ये घर आंनद महिंद्रा के लिए इसलिए खास है क्योंकि उनका बचपन यही बीता है. आनंद महिंद्रा के दादा केसी महिंद्रा जब मुंबई आएं थे तो इसी घर में सबसे पहले शिफ्ट हुए थे. केसी महिंद्रा अपने परिवार के साथ यहां किराएदार के तौर पर रहते थे. कितने रुपए का है आंनद महिंद्रा का पुराना घरकुछ दिनों बाद महिंद्रा का परिवार यहां से कहीं और शिफ्ट हो गया था, घर भी किसी और ने खरीद लिया है. काफी सालों बाद अचानक एक दिन महिंद्रा को पता चला कि उस मकान के नए मालिक ने घर के रिनोवेशन के नाम पर उसे तुड़वाने का फैसला किया है. यह खबर जैसे ही महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को मिली तो वो बिना वक्त गंवाए 270 करोड़ रुपये चुकाकर पुराना घर खरीद लिए, जिसके बाद से वो यहां रह रहे है. इस घर को उन्होंने 'गुलिस्तान' नाम दिया है, बता दें कि घर 13000 एकड़ में बना है. सिंपल लाइफ जीते हैं आंनद महिंद्रामहिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियां जितनी पॉपुलर हैं, उनके मालिक आनंद महिंद्रा भी उतने की चर्चा में रहते है.आनंद महिंद्रा अपने ट्वीट और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अक्सर कनेक्ट रहते हैं. करोड़ों की संपत्ति वाले आनंद महिंद्रा बेहद ही सिंपल लाइफ जीते हैं.
Loving Newspoint? Download the app now