Next Story
Newszop

किसानों की मदद करने के लिए बनाया एक अनोखा प्रोडक्ट, 5 लाख के लोन से आज सालाना 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई

Send Push
आज हम आपको महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव के रहने वाले योगेश गावंडे की कहानी के बारे में बताएंगे. योगेश गावंडे एक साधारण से किसान के बेटे थे लेकिन उन्होंने अपने गांव के किसानों के लिए एक अनोखा प्रोडक्ट बनाया. आज इसी प्रोडक्ट से योगेश ने करोड़ों रुपये का कारोबार खड़ा कर दिया है. योगेश की कंपनी का नाम नियो फार्मटेक (Niyo Farmtech) है. यह कंपनी किसानों के लिए स्प्रेयर बनाती है. योगेश आज अपने स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं. आइए जानते हैं योगेश गावंडे की सफलता की कहानी के बारे में.महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव के रहने वाले योगेश की शुरूआती पढ़ाई गांव से ही हुई. बाद में वह आगे की पढ़ाई करने के लिए अपने मामा के यहां चले गए. अपने मामा के यहां से योगेश ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. योगेश को पहले ही गांव की जिंदगी पसंद थी. ऐसे में उनका मन गांव में ही लगता है. वह अपने गांव के किसानों के लिए कुछ खास करना चाहते थे. भाई के साथ हादसा होने से आया आईडियायोगेश जब इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे थे तब योगेश के भाई के साथ एक घटना घटी. दरअसल, योगेश के भाई को मैनुअल स्प्रेयर से जहर लग गया था, जिससे योगेश काफी दुखी हुए. बस यही से योगेश को एक सुरक्षित और प्रभावी स्प्रेइंग मशीन बनाने का आईडिया आया. योगेश ने व्हील-आधारित स्प्रेयर मशीन बनाई, जो काफी प्रभावी थी लेकिन यह मशीन दिखने में बेहद अजीब थी. ऐसे में योगेश ने इस मशीन के डिजाइन पर काम किया. योगेश को उनके परिवार वालों से इस काम में काफी समर्थन मिला. लोन लेकर आगे बढ़ाया कामयोगेश अपने इस प्रोडक्ट को आगे बढ़ाना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया की मदद से अपने प्रोडक्ट का प्रचार किया. साल 2016 में योगेश को एक कृषि प्रदर्शनी में प्रोडक्ट दिखाने के बाद 65 यूनिट का पहला बड़ा ऑर्डर मिला. बस यही से योगेश धीरे धीरे आगे बढ़ते चले गए. साल 2019 में योगेश ने नियो इनोवेटिव सॉल्‍यूशंस एलएलपी के रूप में अपना कारोबार रजिस्टर कराया और बाद में नियो फार्मटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शुरुआत की. BYST ने योगेश को 5.5 लाख रुपये का लोन दिलाया, जिससे उनका कारोबार और आगे बढ़ा और उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की. आज बड़ा कारोबारयोगेश की कंपनी नियो फार्मटेक का कारोबार आज 2.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. वह देश के 22 राज्यों में पहुंच चुके हैं. योगेश की मशीन की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से शुरू है.
Loving Newspoint? Download the app now