भारत सरकार अब 15 मई 2025 से हर महीने बेरोजगारी के आंकड़े जारी करेगी. ताकि देश में रोजगार और बेरोजगारी की स्थिति पर पारदर्शी और सही जानकारी प्राप्त हो सके. सरकार के इस फैसले के बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी. उन्होंने सोमवार को कहा कि अब हर तिमाही के बजाय बेरोजगारी के आंकड़े मासिक आधार पर जारी किए जाएंगे. बेरोजगारी आंकड़ों पर क्या कहा? सरकारी अधिकारी ने जानकारी कि 15 मई 2025 को एक साथ जनवरी-फरवरी और मार्च महीने के बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए जाएंगे. इसके बाद हर महीने ये आंकड़े जारी होंगे. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि ऐसा पहली बार किया जा रहा है जब हर महीने देशवासियों को बेरोजगारी के बारे में सही जानकारी दी जाएगी. सरकार का उद्देश्य यह नीति रोजगार बाजार की स्थिति को नियमित रूप से ट्रैक करने, नीति निर्माण को बेहतर बनाने और जनता को समयबद्ध जानकारी प्रदान करने के लिए बनाई गई है. श्रम और रोजगार मंत्रालय, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय , और अन्य संबंधित सरकारी संस्थानों द्वारा मिलकर बेरोजगारी के आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे. बेरोजगारी के आंकड़ों पर अभी क्या है स्थितिअभी सरकार शहरी बेरोजगारी के आंकड़े हर तिमाही आधार पर जारी करती हैं. इसके अलावा ग्रामीण और शहरी बेरोजगारी के आंकड़ों को वार्षिक आधार पर जारी किया जाता है. अप्रैल के अंत तक सरकार के द्वारा निजी पूंजीगत व्यय के आंकड़े भी जारी किए जाएंगे. ये काम भी कर रही है सरकर सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के वार्षिक सर्वेक्षण में शामिल अनौपचारिक क्षेत्र के आंकड़ों को भी हर तिमाही आधार पर पेश करने के लिए काम किया जा रहा है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण हर तिमाही आधार पर किए जाने का फैसला किया है.
You may also like
चाचा ने भाभी के हाथ से 1 साल की भतीजी को खींच लिया, रास्ते में दो बार किया दुष्कर्म… ι
बॉयज हॉस्टल के रूम में रंगे हाथों पकड़ाए शिक्षक-शिक्षिका, दोनों पर गिरी गाज ι
गंगा किनारे घूम रही जवान महिलायें.. सूटकेस खोला तो मचा कोहराम-दौड पडी पुलिस ι
गंगा स्नान के दौरान युवक की डूबने से मौत, नाविकों ने किया बचाने का प्रयास
वक्फ संशोधित अधिनियम : मनमानी करने वालों पर लगेगा अंकुश, आएगी पारदर्शिता : दानिश अंसारी