जीएसटी काउंसिल ने कंजम्पशन को बढ़ावा देने के लिए कुछ कदम उठाएं है. अब अगर कंपनियां कम जीएसटी का फायदा उपभोक्ताओं को देती हैं, तो हर भारतीय परिवारों को 22 सितंबर से ग्रोसरी, इश्योरेंस, कपड़े, कार और दूसरे प्रोडक्ट्स के लिए बहुत कम भुगतान करना पड़ेगा. इस दौरान एक्स्ट्रा सेविंग्स को इन्वेस्ट करना भी एक बेहतर ऑप्शन है.
अगर भोजन और ग्रोसरी खर्च पहले आपका 20,000 था, तो अब 22 सितंबर के बाद ये घटकर 18,750 रुपए हो जाएगा. लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम जो 3,348 रुपए थे, अब घटकर 2,837 रुपए पहुंच जाएगा.
दरअसल, जीएसटी दर में कटौती के बाद ज्यादातर फूड प्रोडक्ट्स 22 सितंबर से 12 फीसदी स्लैब से 5 फीसदी स्लैब में आ जाएंगे. मान लिजिए अगर किसी परिवार का मंथली बजट 3 लाख रुपए है, तो उसे 4,000 रुपए के आसपास अब बचत हो सकती है. जबकि 10 लाख रुपए के मंथली बजट वाला परिवार 11,400 रुपए बचा सकता है.
खर्च से ज्यादा इंवेस्टमेंट करेंत्योहारों का मौसम में तेजी से आपका पर्स खाली हो सकता है, कई ब्रांड्स ऑफर और डिस्काउंट की बौछार आ जाती हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आप ज्यादा खर्च करने के जगह आप म्यूचुअल फंड में अपने SIP अमाउंट को बढ़ाने और गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं.
SIP के जरिए हर महीने थोड़ी-सी रकम निवेश करने से लंबे पीरियड में अच्छा-खासा फंड तैयार हो सकता है. NJ Wealth Partner नविन देव पोद्दार का कहना है कि SIP में Consistency सबसे जरूरी है. अगर आप Consistent है तो बहुत बड़ा फंड बना सकते है.
अगर भोजन और ग्रोसरी खर्च पहले आपका 20,000 था, तो अब 22 सितंबर के बाद ये घटकर 18,750 रुपए हो जाएगा. लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम जो 3,348 रुपए थे, अब घटकर 2,837 रुपए पहुंच जाएगा.
दरअसल, जीएसटी दर में कटौती के बाद ज्यादातर फूड प्रोडक्ट्स 22 सितंबर से 12 फीसदी स्लैब से 5 फीसदी स्लैब में आ जाएंगे. मान लिजिए अगर किसी परिवार का मंथली बजट 3 लाख रुपए है, तो उसे 4,000 रुपए के आसपास अब बचत हो सकती है. जबकि 10 लाख रुपए के मंथली बजट वाला परिवार 11,400 रुपए बचा सकता है.
खर्च से ज्यादा इंवेस्टमेंट करेंत्योहारों का मौसम में तेजी से आपका पर्स खाली हो सकता है, कई ब्रांड्स ऑफर और डिस्काउंट की बौछार आ जाती हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आप ज्यादा खर्च करने के जगह आप म्यूचुअल फंड में अपने SIP अमाउंट को बढ़ाने और गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं.
SIP के जरिए हर महीने थोड़ी-सी रकम निवेश करने से लंबे पीरियड में अच्छा-खासा फंड तैयार हो सकता है. NJ Wealth Partner नविन देव पोद्दार का कहना है कि SIP में Consistency सबसे जरूरी है. अगर आप Consistent है तो बहुत बड़ा फंड बना सकते है.
You may also like
भारत में iPhone 17 Series की होगी ये कीमत, जानें सबसे सस्ता और महंगा मॉडल कितने रुपये में मिलेगा?
एशिया कप 2025 का आगाज, अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया
कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे सपा विधायक मनोज पारस को न्यायालय ने भेजा जेल
The Conjuring: Last Rites ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
यूपी में तेजाब हमले के आरोपी को 30 साल की सजा, विधवा की बहादुरी की मिसाल