नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट अपना 50वां वर्षगांठ मना रहा थी, इसी मौके पर भारतीय अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर वानिया अग्रवाल ने सत्य नडेला और बिल गेट्स को कुछ ऐसा कह दिया जिससे उन्हें माइक्रोसॉफ्ट ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. माइक्रोसॉफ्ट की 50वीं वर्षगांठ पर गाजा के इजरायल-हमास के मुद्दा पर चर्चा हो रहा था . मंच पर दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी के सीईओ सत्य नडेला और पूर्व सीईओ बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर मौजूद थे. इसी बीच सॉफ्टवेयर इंजीनियर वानिया अग्रवाल ने कुछ ऐसा कह दिया जो अब उन्हें महंगा पड़ता दिख रहा है. क्या है पूरा मामलासत्य नडेला, बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर बैठे हुए थे, तभी भारतीय अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर वानिया अग्रवाल ने बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर पर निशाना साधते हुए कहा, "गाजा में पचास हजार फिलिस्तीनियों की हत्या माइक्रोसॉफ्ट की तकनीक से की गई है. आपकी हिम्मत कैसे हुई? उनके खून पर जश्न मनाने के लिए आप सभी को शर्म आनी चाहिए." वानिया ने माइक्रोसॉफ्ट पर तकनीक के माध्यम से हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कंपनी से इजरायल के साथ संबंध खत्म करने का आग्रह किया. सॉफ्टवेयर इंजीनियर वानिया अग्रवाल ने कहा, "माइक्रोसॉफ्ट एक ऐसा प्लटफॉर्म बन चुका है, जो नस्लभेद, निगरानी और नरसंहार करने वाले को ताकत देता है. हम आखिर किसकी शक्ति बढ़ा रहे हैं? अत्याचारियों की, युद्ध के अपराधियों की? अगर हम इस कंपनी का हिस्सा होंगे तो हम सब इसमें बराबर के भागीदार होंगे. यदि आपको माइक्रोसॉफ्ट में काम करना जारी रखना है, तो मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप अपने पद, शक्ति और विशेषाधिकार का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट को उसके अपने मूल्यों और मिशन के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए करें" बस फिर क्या था वानिया अग्रवाल को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाल दिया. वानिया अग्रवाल माइक्रोसॉफ्ट में इंजीनियर हैं और इस बहस के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया ऐसी भी चर्ची है, 11 अप्रैल को उनका इस कंपनी में अंतिम दिन है.
You may also like
फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाला व्यक्ति मानसिक रोगी निकला
क्या है रिलेशनशिप इंश्योरेंस? जानें इस अनोखे बीमा के बारे में
Job News: पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए कल है आवेदन करने की अन्तिम तारीख
गुरुग्राम के रहने वाले इस युवा ने कारोबार शुरू करने के लिए निकाला सबसे अलग आइडिया, पुराने स्मार्टफोन बना देते हैं नए
व्यवहार न्यायालय में 10 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन