नई दिल्ली: बांग्लादेश अब कंगाल होने की ओर जा रहा है. पाकिस्तान के बाद इसी देश का दूसरा नंबर है. बांग्लादेश अब चीन की आर्थिक गिरफ्त में आता जा रहा है, ऐसा ही चलता रहा तो उसका निकलना मुश्किल हो सकता है. समय रहते बांग्लादेश नहीं संभला तो उसकी स्थिति पाकिस्तान जैसी होने में देर नहीं लगेगी, जल्द ही बांग्लादेश भी पाकिस्तान की तरह कंगाल हो सकता है. आंकड़े क्या कहते है 2023-24 में बांग्लादेश के कुल आयात का 25% से ज्यादा हिस्सा सिर्फ चीन से आया, छह साल पहले ये सिर्फ 20% था. इसका मतलब है बांग्लादेश अब व्यापार के मामले में चीन पर निर्भर होता जा रहा है. दूसरी तरफ निर्यात की बात करें तो, 2018-19 में बांग्लादेश को चीन के कुल निर्यात का 2.1% हिस्सा जाता था, साल 2023-24 में ये गिरकर सिर्फ 1.6% रह गया.अगर चीन बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था में इसी तरह हस्तक्षेप करता रहा तो इसकी स्थिति पाकिस्तान की तरह हो जाएगी और ये कंगाल हो जाएगा. भारत को बांग्लादेश का निर्यातभारत की बात करें तो, साल 2018-19 में भारत को बांग्लादेश का निर्यात 3.1% था जो अब बढ़कर 3.5% हो गया है. हालिया खटास की वजह से भारत सरकार ने बांग्लादेश से आने वाले कुछ उत्पाद जैसे कि रेडीमेड गारमेंट्स पर नए आयात प्रतिबंध लगाए गए है.
You may also like
राफेल की दोस्ती की नई उड़ान, आतंकवाद के खिलाफ भारत के समर्थन में फ्रांसीसी सीनेट का प्रतिनिधिमंडल
क्या है जयगढ़ किले के रहस्यमयी खजाने का राज़ जिसकी सुरक्षा करती है प्रेतात्माएं ? वीडियो में जाने किले का सबसे डरावना राज़
लाभुक को अबुआ आवास के लिए दिए घूस की राशि डीसी ने लौटवाया
जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 864 अभ्यर्थी सफल
तेतुलिया मौजा के विभिन्न प्लॉटों पर सूचना बोर्ड लगाया गया