Top News
Next Story
Newszop

करोड़ों रुपये होते हुए भी नहीं है खुद का घर और प्रॉपर्टी, जानें कौन है टिमोथी आर्मू

Send Push
आज हम आपको एक ऐसे करोड़पति के बारे में बताने में जा रहे हैं, जिसके पास खुद का घर तक नहीं हैं, ना ही कोई भी प्रॉपर्टी है. अब आप सोचेंगे कि फिर ये इंसान करोड़पति कैसे हुआ. यह करोड़पति इंसान एक कंपनी का सीईओ है. हम बात कर रहे हैं टिमोथी आर्मू की. टिमोथी आर्मू इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग फर्म फैनबाइट्स को को-फाउंडर और सीईओ की. टिमोथी आर्मू के पास खुद का घर नहीं है. टिमोथी आर्मू ने 2017 में फैनबाइट्स को शुरू किया था, जिसके बाद साल 2022 में आर्मू ने फैनबाइट्स को डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी ब्रेनलैब्स को 8 डिजिट की रकम में बेचा था. कंपनी बेचने से टिमोथी आर्मू को करोड़ों रुपये मिले थे. उन पैसों का ना तो टिमोथी आर्मू ने कोई घर खरीदा, ना ही कोई लग्जरी कार और ना ही प्रॉपर्टी. कहां खर्च किए करोड़ों रुपयेटिमोथी आर्मू का बचपन लंदन में गरीबी में गुजरा था. टिमोथी आर्मू अपने करोड़ों रुपये को निवेश करते हैं. वह अपने पैसे अफ्रीका में फलों के कारोबार से लेकर लिथियम माइन की सेल फंडिंग तक में निवेश करते हैं. इसके अलावा अपने पैसों को टिमोथी आर्मू स्टॉक में निवेश करना भी पसंद करते हैं. इसके अलावा गवर्नमेंट बॉन्ड और सिक्योरिटी में भी टिमोथी आर्मू अपने पैसों को निवेश करते हैं. क्यों नहीं खरीदा टिमोथी आर्मू ने घरटिमोथी आर्मू का घर और प्रॉपर्टी न खरीदने पर कहना है कि उनका कोई परिवार नहीं हैं और ना ही उनका कोई पार्टनर है. इसलिए उनके लिए घर खरीदना जरूरी नहीं है. वह अपने पैसों को प्रॉपर्टी में निवेश करने के बजाय बिजनेस में निवेश करना पसंद करते हैं. टिमोथी आर्मू का बचपन काफी गरीबी में बीता है. ऐसे में उन्हें लगता है कि अगर वह अपने पैसे खर्च करेंगे, तो उनके सारे पैसे खर्च हो जाएंगे. उनका फोकस पैसों को निवेश करने पर रहता है.
Loving Newspoint? Download the app now