Next Story
Newszop

मंथली एक्सपायरी वीक में शेयर बाज़ार में मच सकती है हलचल, ये दो स्टॉक दे सकते हैं मुनाफा : राजेश पालविया की राय

Send Push
शेयर मार्केट में जुलाई माह से गिरावट का माहौल बना हुआ है. निफ्टी सिर्फ जुलाई माह में ही 800 अंकों से अधिक की गिरावट में है. हालांकि एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि गिरावट ऊपरी लेवल से हुई है और इसके लिए टैरिफ, ट्रेड डील, जियो पॉलिटिकल घटनाक्रम जैसे बाहरी कारक भी जिम्मेदारे हैं. घरेलू स्तर पर हम वैल्यूएशन और कॉरपोरेट अर्निंग के फ्रंट पर चिंता देख रहे हैं, जो कि मार्केट करेक्शन के साथ दूर हो सकती हैं. अगला सप्ताह डेरिवेटिव सेगमेंट में मंथली एक्सपायरी का वीक है, जिसमें बाज़ार की हलचल बढ़ सकती हैं. इस बीच एक्सिस सिक्योरिटीज़ के रिसर्च हेड राजेश पालविया ने आने वाले सप्ताह में दो स्टॉक रिकमंड किये हैं.



राजेश पालविया ने कहा कि पिछले सप्ताह बाज़ार में हुई गिरावट को देखते हुए कहा जा सकता है कि मार्केट सप्लाय के दबाव में है. सभी फैक्टर्स आने वाले सप्ताह में और कमजोरी की ओर इशारा करते हैं, खासकर अगर निफ्टी अगले कुछ दिनों तक 25000 के स्तर से नीचे रहता है तो बाज़ार में दबाव रहेगा.



निफ्टी ने सपोर्ट लेवल ब्रेक कियाराजेश पालविया ने कहा कि निफ्टी 24900 के लेवल से नीचे कारोबार कर रहा है, जो इस गिरावट के दौरान एक प्रमुख सपोर्ट ज़ोन था. निफ्टी ने अपने सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया है और वर्तमान में 50-डे मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है.



निफ्टी में अगर हम 24800 के लवल से नीचे आते हैं तो सप्लाय प्रेशर और बढ़ सकता है. निफ्टी का 24800 के लेवल से नीचे जाना बाज़ार में तेज़ गिरावट ला सकता है, जो निफ्टी को 24,700–24,600 के लेवल तक ले जा सकता है.



अगले सप्ताह के लिए ये स्टॉक महत्वपूर्ण



मार्केट एक्सपर्ट ने मंथली एक्सपायरी वीक और ग्लोबल न्यूज़ फ्लो के प्रभाव में वोलेटाइल मार्केट मूवमेंट की संभावना जताई. साथ ही इस वीक में दो सटॉक बताए जो पॉज़िटिव मूवमेंट दे सकते हैं.



Fortis Healthcare Ltdपालविया ने फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयर खरीदने की सलाह दी. यह स्टॉक शुक्रवार को 844.95 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस कंपनी का मार्केट कैप 63.77 हज़ार करोड़ रुपए है.



पालविया ने फोर्टिस पर कहा कि लॉन्ग साइड पर हेल्थकेयर सेक्टर का फोर्टिस काफी आकर्षक दिख रहा है. यह स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई लेवल के करीब कारोबार कर रहा है और लगातार हायर हाई, हायर लो स्ट्रक्चर दिखा रहा है. इसके वीकली चार्ट पर प्राइस एक ऊपर की ओर झुके हुए चैनल के भीतर चल रहा है. डेरिवेटिव डेटा में भी मज़बूत लॉन्ग बिल्ड-अप है. फोर्टिस को 880 रुपए के टारगेट और 820 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदा जा सकता है.



Siemens Ltdसीमेंस के शेयर प्राइस में पालविया ने कमज़ोरी देखी है, इसलिए इसमें बिकवाली की सलाह दे रहे हैं. Siemens Ltd के शेयर शुक्रवार को 3035.40 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपए है.



शॉर्ट साइड पर सीमेंस कमजोर दिख रहा है. यह स्टॉक अपने 50-डे और 100-डे मूविंग एवरेज से नीचे आ गया है और वीकली चार्ट पर एक महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल से नीचे टूट गया है. हमें आने वाले सप्ताह में और बिकवाली की उम्मीद है. अगला लक्ष्य नीचे की ओर 2970 रुपए है और शॉर्ट पोजीशन के लिए स्टॉप लॉस 3,090 रुपए होगा.

Loving Newspoint? Download the app now