JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी बेहतरीन एसयूवी हेक्टर का नया 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है. हेक्टर के नए मॉडल की खास बात यह है कि यह एसयूवी E20 कंप्लायंट इंजन के साथ आती है यानी इस गाड़ी को E20 फ्यूल पर चलाया जा सकता है. नई Hector को कंपनी ने नए अपडेट के साथ पेश किया है. नई Hector की कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है. आइए जानते हैं कार की डिटेल्स के बारे में. क्या होता है E20 फ्यूल?सबसे पहले बात कर लेते हैं E20 फ्यूल की तो E20 वह फ्यूल होता है, जिसमें 20 प्रतिशत इथेनॉल होता है और बाकी 80 प्रतिशत पेट्रोल होता है. E20 फ्यूल से पर्यावरण को नुकसान नहीं होता है. भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से यह नियम भी लागू कर दिया है कि आने वाली सभी गाड़िया E20 कंप्लायंट होनी चाहिए. 2025 MG Hector के फीचर्स2025 एमजी हेक्टर में कई स्मार्ट और एडवांस फीचर्स हैं. इसमें सनरूफ, 14 इंच का एचडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स हैं. सेफ्टी के मामले में भी कार में कई फीचर्स हैं. कार का इंटीरियर भी काफी अच्छा है. इसमें आपको कई डिजिटल इंस्ट्रूमेंट मिलेंगे, 8-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें मिलेंगी.2025 एमजी हेक्टर 6 वेरिएंट में आती है, इसमें स्टाइल, शाइन प्रो, सेलेक्ट प्रो, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो शामिल है. 2025 एमजी हेक्टर दो इंजन के विकल्प हैं. पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा 2-लीटर डीजल इंजन है. 2025 एमजी हेक्टर पर ऑफरकंपनी ने Hector खरीदने वालों के लिए एक खास ऑफर निकाला है, जिसका नाम मिडनाइट कार्निवल है. इस ऑफर के तहत ग्राहक हर वीकेंड आधी रात तक एमजी मोटर के शोरूम में जा सकते हैं और इस ऑफर में 20 लकी ग्राहकों को लंदन जाने का मौका मिलेगा. साथ में उन्हें 4 लाख रुपये तक के फायदे भी मिलेंगे.
You may also like
मां भारती की धरती पर जन्म लेने वालों के मूल में भारतीयता : विजय सिन्हा
झारखंड : लड़की का धर्म-नाम बदलकर किया निकाह, भाजपा बोली- 'लव जिहाद का मामला, कार्रवाई हो'
Tahawwur Rana's Remand Extended : तहव्वुर राणा की रिमांड 12 दिन के लिए बढ़ाई गई, कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में हुई पेशी
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक की वृद्धाश्रम में हुई मौत, देखने तक नहीं आए बेटा बेटी, लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार ⤙
दोस्तों संग ऋषिकेश नहाने गया हिसार का युवक गंगा में बहा