कार निर्माता कंपनी स्कोडा इंडिया ने अपनी नई SUV स्कोडा कोडियाक (2025 Skoda Kodiaq SUV) को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया था, जिसके बाद इस एसयूवी को अब लॉन्च कर दिया है. नई कोडियाक में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. साथ में गाड़ी का लुक भी काफी अच्छा है. आइए जानते हैं नई स्कोडा कोडियाक की पूरी डिटेल्स के बारे में. 2025 स्कोडा कोडियाक की कीमतस्कोडा कोडियाक को कंपनी द्वारा 2 वेरिएंट में पेश किया है. पहला वेरिएंट Sportline है. वहीं दूसरा वेरिएंट Laurin & Klement है. Sportline वेरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 47 लाख रुपये हैं. वहीं Laurin & Klement वेरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 49 लाख रुपये है. 2025 स्कोडा कोडियाक लुक्स और फीचर्स2025 स्कोडा कोडियाक के लुक्स की बात करें तो ये नई एसयूवी लेटेस्ट मॉडर्न सॉलिड डिजाइन लैंग्वेज के साथ आई है, जो गाड़ी को काफी शार्प लुक दे रहा है. नई स्कोडा कोडियाक का इंटिरियर भी काफी आरामदायक है. कार के अंदर काफी ज्यादा स्पेस है. नई स्कोडा कोडियाक में 13 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, नए स्मार्ट डायल सेटअप जैसे कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं.सेफ्टी के मामले में भी यह गाड़ी बेहद खास है. इसमें आपको 9 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. 2025 Skoda Kodiaq इंजन और परफॉर्मेंसनई स्कोडा कोडियाक में 2 लीटर के चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 201 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस एसयूवी में ऑल-व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है और ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है. वहीं इस कार की माइलेज 14.86 किमी प्रति लीटर है.
You may also like
DC vs KKR Dream11 Prediction, IPL 2025: केएल राहुल या सुनील नारायण, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
श्री केदारनाथ धाम के लिए पंचमुखी डोली रवाना, दो मई को खुलेंगे कपाट
17 साल की लड़की पर चढ़ा आशिकी का ऐसा भूत की बहक गए कदम, मां ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो पसीज गया उनका भी दिल ⤙
टांग में फ्रैक्चर के चलते जयपुर में बीना काक की हुई सर्जरी, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें
भारत-पाकिस्तान तनाव : इतिहास में शेयर बाजार का प्रदर्शन, कब आई रिकवरी?