अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की चर्चा इस समय हर जगह हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने हर क्षेत्र में टैरिफ का ऐलान किया है. वहीं इस मामले में ऑटो सेक्टर भी पीछे नहीं हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटो सेक्टर पर पूरे 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. अब इसके बाद से टाटा मोटर्स ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अपनी कारों को अमेरिका में एक्सपोर्ट ना करने का फैसला लिया है. यह फैसला 7 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगा, जिसके बाद से JLR की गाड़ियां अमेरिका में एक्सपोर्ट नहीं होंगी. जगुआर लैंड रोवर (JLR) का बड़ा फैसलाजगुआर लैंड रोवर (JLR) ब्रिटेन की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, जो टाटा मोटर्स के अंतर्गत आती है. अमेरिकी में कारों को एक्सपोर्ट ना करने का ये फैसला सोमवार को लिया गया है. आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने साल 2008 में फोर्ड मोटर्स से JLR का अधिग्रहण किया था. ब्रिटेन की जगुआर लैंड रोवर (JLR) पूरे 38,000 लोगों को रोजगार देती है. पिछले साल मार्च में JLR ने दुनियाभर में लगभग 4,30,000 गाड़ियां बेचीं. वहीं उत्तरी अमेरिका में लगभग 1,07,500 गाड़ियां बेची.JLR के पास अमेरिका में पहले से ही कारों की दो महीने की आपूर्ति है, जिन पर नया टैरिफ अभी लागू नहीं हुआ है. वहीं अटलांटिक से अमेरिका वाहनों को भेजने में 21 दिन का समय लगता है. ऐसे में अभी एक्सपोर्ट नहीं करने का फैसला कंपनी के लिए महत्वपूर्ण है.2 अप्रैल को JLR ने एक बयान में कहा कि "हमारे लग्जरी ब्रांड पूरी दुनिया में पसंद किए जाते हैं और हमारा कारोबार मजबूत है. हम बाजार की बदलती स्थितियों के अनुसार काम करने के आदी हैं. हमारी प्राथमिकता अब दुनिया भर में अपने ग्राहकों को सेवाएं देना और अमेरिका के साथ नए व्यापार नियमों का पालन करना है."
You may also like
अम्बेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की शुभकामनाएं
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीट ऊंची पहाड़ी से धक्का दे दिया, उसके बाद जो हुआ वो पति ने भी कभी नहीं सोचा होगा! ㆁ
हिसार में पीएम मोदी ने खोला दिल, सुनाई पुरानी यादों की कहानी!
हज 2025 के लिए सऊदी सरकार ने जारी की गाइडलाइन, जरा सी चूक पर मक्का के एंट्री प्वाइंट से लौटा दिया जाएगा पास
बाप बना बेटी का काल, शादी के ठीक पहले बेटी को 'सुला दी मौत की नींद', मरने से पहले बेटी ने बनाई वीडियो… ㆁ