Next Story
Newszop

भारत की सड़कों पर चल गए Tesla के वाहन, यह शख्स बना भारत में टेस्ला का पहला ग्राहक, जानें नाम

Send Push
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की ईवी निर्माता कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री हो चुकी हैं, जिसके बाद अब टेस्ला को भारत में अपना पहला ग्राहक मिल गया है और भारत की सड़कों पर टेस्ला के वाहन चलने वाले हैं. भारत में सबसे पहले टेस्ला की साइबर ट्रक कार की बिक्री हुई है. यह वाहन एक भारतीय ने दुबई से मंगवाया है. आइए जानते हैं कौन है वह शख्स, जिसने टेस्ला की यह हाईटेक कार खरीदी है. यह शख्स बना टेस्ला का पहला भारतीय ग्राहकभारत में टेस्ला की पहली गाड़ी एक बिजनेसमैन ने खरीदी है. इनका नाम लवजी बादशाह है, जो गुजरात के सूरत के एक बड़े रियल एस्टेट के उद्योगपति हैं. लवजी बादशाह ने इस साइबरट्रक कार का फाउंडेशन मॉडल खरीदा है, जो कि बेहद शानदार है. मुंबई की सड़कों से होती हुई टेस्ला कार हई सूरतटेस्ला का यह साइबरट्रक दुबई से मंगवाया गया है, जिसके बाद यह मुंबई की सड़कों से होते हुए सूरत पहंचा है. आपको बता दें कि लवजी बादशाह कारों के बेहद शौकीन हैं. अपने नए टेस्ला के साइबरट्रक पर लवजी जी ने अपने घर का नाम "गोपिन" अपनी नई कार पर लिखवाया है. टेस्ला की साइबरट्रक कार की क्या खासियतटेस्ला के इस साइबरट्रक की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 60,990 डॉलर यानी लगभग 50.70 लाख रुपये है. टेस्ला के इस साइबरट्रक में 6 लोगों के बैठने की जगह है. यह कार 2.9 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच सकती है. इस साइबरट्रक का इंटीरियर भी बेहद खास है. कार में कई स्मार्ट और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.
Loving Newspoint? Download the app now