आज हम आपको दो प्रमुख कार निर्माता कंपनी स्कोडा और किआ की दो ऐसी एसयूवी के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत लगभग एक समान ही है. ऐसे में यह जानना काफी दिलचस्प होगा कि कौन सी कंपनी ज्यादा बेहतर कार ऑफर कर रही है. हम बात कर रहे हैं किआ की पॉपुलर एसयूवी सोनेट (Kia Sonet) और स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) की. आइए जानते हैं दोनों में से कौन सी कार ज्यादा बेहतर है. किआ सोनेट VS स्कोडा कायलाक प्राइससबसे पहले बात कर लेते हैं इन दोनों एसयूवी की कीमत की. किआ सोनेट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू है. वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 14.92 लाख रुपये है. बात करें स्कोडा कायलाक की तो स्कोडा कायलाक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.40 लाख रुपये तक है. किआ सोनेट VS स्कोडा कायलाक फीचर्सकिआ सोनेट में आपको कई सारे स्मार्ट और बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. इसमें ड्यूल टोन एक्सटीरियर, 16 इंच अलॉय व्हील्स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, बोस ऑडियो सिस्टम , 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, रियर एसी वेंट, ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.स्कोडा कायकाल भी फीचर्स के मामले में पीछे नहीं है. स्कोडा कायकाल में भी आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. इसमें आपको शाइनी ब्लैक फ्रंट ग्रिल, 17 इंच अलॉय व्हील्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.सेफ्टी के मामले में भी दोनों ही कार में भर भर के फीचर्स हैं. किआ सोनेट में आपको 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस, ऑटो लाइट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. स्कोडा कायलाक में आपको 6 एयरबैग, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्टी कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Next Story
लगभग एक समान कीमत में आती है Skoda और Kia की ये SUV, जानें किसे खरीदना है फायदे का सौदा
Send Push