होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में अपनी CB350 सीरीज की नई बाइक लॉन्च की हैं. होंडा की इस सीरीज में तीन बाइकें शामिल हैं. इसमें CB350 H’ness, CB350, और CB350RS शामिल हैं. कंपनी ने अपनी तीनों बाइकों को अपडेट किया है और नए फीचर्स और कलर के साथ पेश किया है. आइए जानते हैं होंडा की नई CB350 सीरीज के बारे में. होंडा CB350 H’nessहोंडा की नई CB350 H’ness बाइक को पूरे 3 वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें DLX वेरिएंट, DLX Pro और DLX Pro Chrome शामिल है. DLX वेरिएंट की कीमत 2,10,500 रुपये है. वहीं DLX Pro वेरिएंट की कीमत 2,13,500 रुपये है. इसके अलावा DLX Pro Chrome वेरिएंट की कीमत 2,15,500 रुपये है. होंडा CB350होंडा की नई CB350 बाइक को 2 वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें DLX वेरिएंट और DLX Pro शामिल है. DLX वेरिएंट की कीमत 2,15,500 रुपये है. वहीं DLX Pro वेरिएंट की कीमत 2,18,850 रुपये है. होंडा CB350RSहोंडा की नई CB350RS बाइक को 2 वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें DLX वेरिएंट और DLX Pro शामिल है. DLX वेरिएंट की कीमत 2,15,500 रुपये है. वहीं DLX Pro वेरिएंट की कीमत 2,18,500 रुपये है.आपको बता दें कि होंडा ने अपनी इस नई CB350 सीरीज की बाइकों को की सारे कलर ऑप्शन में पेश किया है. साथ में बाइक में की एडवांस फीचर्स भई शामिल है. लुक्स के मामले में भी बाइक को अपडेट किया गया है, जिससे बाइक प्रीमियम दिखती है. नई सीरीज में ये अपडेट नए OBD2B नॉर्म्स के मुताबिक किए गए हैं.
You may also like
बकरे का मीट खाने के बाद इन चीजों का न करे सेवन वर्ना तुरन्त हो जायेगी मौत‹ ☉
क्या IPL 2025 में बल्लेबाज कर रहे हैं चीटिंग? आखिर क्यों अंपायर को बार-बार चैक करना पड़ रहा है बल्ला? जानें यहां
अब 50 साल के बाद भी हड्डियां रहेंगी मजबूत, लेकिन इन फूड्स का रोजाना करना होगा सेवन. बूढ़े होकर भी दिखेंगे जवान‹ ☉
नकली दवाइयों की कैसे करें मिनटों में पहचान? डॉक्टर ने बताए ऐसे टिप्स जिनसे अब ये काम हुआ और आसान, जानें सब कुछ‹ ☉
राजस्थान में नशे के कारोबार पर पुलिस का बड़ा प्रहार! लग्जरी कार से बरामद किया लाखों रूपए का गांजा, एक तस्कर गिरफ्तार