Next Story
Newszop

टाटा की ईवी खरीदने का शानदार मौका, कर्व से लेकर नेक्सन तक, मिल रही है 1.50 लाख रुपये तक की छूट

Send Push
अगर आप आने वाले समय में ईवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए यह समय काफी शानदार है. दरअसल, इस समय टाटा मोटर्स द्वारा अपनी ईवी पर काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर पेश किए जा रहे है, जिसके तहत टाटा की ईवी पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट ऑफर टाटा ईवी के 2024 मॉडल्स के स्टॉक क्लीयर करने के चलते दिया जा रहा है. आइए जानते हैं. टाटा कर्व (Tata Curvv EV)टाटा द्वारा अपनी बेहतरीन ईवी टाटा कर्व पर इस समय पूरे 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं कार के MY24 मॉडल पर 70,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 50,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है. इसके अलावा टाटा कर्व के MY25 मॉडल पर केवल 30,000 रुपये का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है.. टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV)टाटा नेक्सन की पॉपुलर एसयूवी ईवी पर कंपनी द्वारा इस महीने में पूरे 1.41 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह कार पूरे 10 वेरिएंट में उपलब्ध है. ऐसे में यह समय नेक्सन ईवी खरीदने के लिए बेस्ट है. टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV)टाटा मोटर्स की सबसे छोटी ईवी टियागो पर भी इस समय कंपनी द्वारा काफी अच्छी छूट ऑफर की जा रही है, जिसके तहत आप इस टियागो ईवी को पूरे 1.30 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. यह ऑफर केवल अप्रैल के महीने में ही लागू है.
Loving Newspoint? Download the app now