के अंतिम लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 6 विकेट से हराया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 85* रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान जितेश ने 8 चौके और 6 छक्के जड़े।
जितेश शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। हालांकि, मैच के दौरान लखनऊ टीम के युवा स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी उन्हें Mankading द्वारा रनआउट करना चाहते थे।
लेकिन, पहले तो यह फैसला थर्ड अंपायर के पास गया और फिर लखनऊ टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने भी यह अपील वापिस ले ली। तो वहीं, अब पूर्व अंपायर अनिल चौधरी ने इसको लेकर अपना पक्ष रखा है। चौधरी ने बताया कि आखिर क्यों जितेश शर्मा के रन आउट की अपील को नॉटआउट करार दिया गया।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें अनिल चौधरी कह रहे हैं कि, ‘अगर आप कमेंट्री सुने तो शानदार स्पिनर क्रीज के आगे निकल गए थे और उनका हाथ कभी ऊपर गया ही नहीं था। हालांकि, मुझे ऐसा लगा कि वह आउट है। तीसरे अंपायर के फैसले आने के बाद, ऋषभ पंत ने भी इस अपील को खारिज कर दिया।
नियम के मुताबिक उन्होंने गेंद फेंकने से पहले ही जितेश शर्मा को रनआउट कर दिया था। ऐसा करते हुए अपने रविचंद्रन अश्विन को भी देखा होगा। मुझे ऐसा लगा कि जितेश शर्मा आउट थे लेकिन टीवी अंपायर का जो भी फैसला रहा हो वह सबसे ऊपर होता है। फील्ड अंपायर ऊपर जाने से पहले ऋषभ पंत से पूछ सकते थे कि वह क्या चाहते हैं। माइकल ने दिग्वेश से पूछा था कि क्या आप अपील कर रहे हैं और उन्होंने हां कहा था।’
देखें अनिल चौधरी की यह वीडियोThe #JiteshSharma run-out drama & #RishabhPant’s appeal withdrawal, what really happened? 🤔
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 27, 2025
Ex-umpire #AnilChaudhary breaks it all down for us. 👀#IPLPlayoffs begin 👉 Qualifier 1 | Thu, May 29 | 6 PM on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/ZgzL6eXaAN
आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में अपनी जगह पक्की की
दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली है। पहला क्वालिफायर मैच 29 मई को न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पंजाब किंग्स का सामना करेगी।
You may also like
जैसलमेर में सरकारी बाबू पर जासूसी का शक, एजेंसियों ने हिरासत में लिया
सोनीपत: गर्मी में सेवा और संस्कृति की मिसाल बने गांव: कृष्णा गहलावत
हिसार में गोली मारकर सहपाठी काे माैत के घाट उतारा
म्यांमार को भी लगा पाकिस्तान की तरह चीन के घटिया माल से झटका, अब भारत की मदद से आगे बढ़ा रहा काम
नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए प्रभावी टास्क फोर्स का गठन करें: राज्यपाल