सभी खिलाड़ियों की नजर विराट कोहली से बल्ले पर होती है, हर खिलाड़ी चाहता है कि बस कैसे भी विराट का बल्ला उन्हें मिल जाए। लेकिन इस बार कुछ अलग ही कहानी देखने को मिली है, जहां अपने एक पुराने साथी खिलाड़ी से कोहली ने वादा किया है और वो वादा एक बल्ले से जुड़ा है।
कमाल की पारी खेली थी राजस्थान टीम के खिलाफजी हां, RR टीम के खिलाफ RCB की जीत में ने की अहम भूमिका रही थी, जहां उन्होंने जयपुर में कमाल की पारी खेली थी। अपनी पारी में कोहली ने कुल 45 गेंदों का सामना किया था, इस दौरान उनके बल्ले से 62 रन निकले थे। वहीं विराट ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान एक बड़ा इतिहास रच था, जहां उन्होंने अपने टी20 करियर का 100वां अर्धशतक ठोका था और कोहली टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक अर्धशतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
विराट कोहली अपने पुराने साथी को देंगे एक खास गिफ्ट*RR के खिलाफ मैच के बाद RCB से खेल चुके वानिंदु हसरंगा से बात करते दिखे विराट।
*इस दौरान हसरंगा ने चैक किया विराट का बल्ला, तो कोहली ने पूछा-हल्का बल्ला या भारी।
*जिसपर हसरंगा ने बोला हल्का बल्ला, विराट बोले-मैं दूंगा आपको हल्का बल्ला बेंगलुरु में।
*अब फैन्स को बल्लेबाज विराट कोहली का ये जेस्चर काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
में RCB टीम गजब का प्रदर्शन कर रही है, जहां इस टीम ने जीत के साथ ही टूर्नामेंट का आगाज किया था। RCB ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 4 मैचों में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद ये टीम अंक तालिका के तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, ऐसे मे देखना होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। वैसे अभी अंक तालिका के पहले स्थान पर गुजरात टीम है और दूसरे पर दिल्ली है।
You may also like
कैंसर से बचाव और उपचार के लिए प्रभावी उपाय
38 वर्षीय जापानी ने 200 घरों से कमाए करोड़ों रुपये
सुबह खाली पेट बस यह एक चीज़ खा लें, मोटापा ऐसे होगा गायब कि लोग पूछेंगे आपका सीक्रेट
आईपीएल 2025 : पंजाब किंग्स से मिली हार पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, 'काफी निराश हूं, हमने खराब बल्लेबाजी की'
'साँप के डंक' मारने का इलाज जरूर पढ़ें, पता नहीं कब आपके काम आ सकता है