सोशल मीडिया पर आज 18 अप्रैल को एक इंस्टा स्टोरी की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद क्रिकेट फैंस यह जानना चाहते हैं कि क्या पैट कमिंस ने जारी सीजन के बीच सनराइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़ दिया है।
बता दें कि आज शुक्रावार को पैट कमिंस की वाइफ बैकी कमिंस ने एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की है। इस इंस्टाग्राम स्टोरी में बैकी और कमिंस नजर आ रहे हैं, तो दूसरी फोटो में बहुत सारे लगेज की एक फोटो है।
इस स्टोरी को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- Goodbye India, We have loved visiting this beautiful country (गुडबॉय इंडिया, हमें इस खूबसूरत देश की यात्रा बहुत पसंद आई) कमिंस की पत्नी ने यह स्टोरी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट से हार के बाद आई है, जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे हैं कि कमिंस ने हैदराबाद की इस हार के बाद, टीम का साथ बीच सीजन में ही छोड़ दिया है।
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक फ्रेंचाइजी की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान या पोस्ट नहीं आई है, जिसमें कमिंस के भारत छोड़ने की बात शामिल है। यानि कि यह सिर्फ एक अफवाह है कि कमिंस ने आईपीएल 2025 को बीच में छोड़ दिया है। हो सकता है कि कमिंस अपनी पत्नी को एयरपोर्ट पर छोड़ने गए हों।
देखें बैकी द्वारा शेयर की गई इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशाॅटखैर, जारी सीजन में हैदराबाद टीम के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम ने खेले सात मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है, जबकि पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही कमिंस के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो कमिंस ने खेले गए 7 मैचों में 36 की खराब औसत और 10.21 की महंगी इकाॅनमी से कुल 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
You may also like
मुर्शिदाबाद घटना से राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
बाथरूम में आने-जाने वाली महिलाओं को कैमरे के जरिए देखा करता था युवक, एक-एक हरकत को करता था कैद ⑅
जैन धर्म से जुड़े लोग मौत के लिए उपवास का ये तरीका क्यों चुनते हैं?
Kia Carens 2025 Review: A Smart, Spacious MPV That's Built for Families
सरिस्का में जमीन आवंटन घोटाला! प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश, कलेक्टर के आदेशों पर भी नहीं दिया जा रहा ध्यान