में भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एंट्री हो चुकी है। मुंबई इंडियंस ने आज यानी 6 अप्रैल को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि जसप्रीत बुमराह फ्रेंचाइजी से जुड़ चुके हैं। चोटिल होने की वजह से जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की शुरुआती मुकाबलों में भाग नहीं ले पाए थे।
हालांकि उन्हें अब बचे हुए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल 2025 में चार मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ एक में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच वह हार चुके हैं। मुंबई इंडियंस ने सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज की है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वह हार दर्ज कर चुके हैं।
अब मुंबई इंडियंस को अपना अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। इस मैच में मुंबई की ओर से सभी खिलाड़ियों को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। जसप्रीत बुमराह भी आरसीबी के खिलाफ मैच में आक्रामक गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। आरसीबी के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 19 मैच में 19.03 के औसत से 29 विकेट झटके हैं।
घातक तेज गेंदबाज ने 5 विकेट हॉल भी आरसीबी के खिलाफ लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल आरसीबी के खिलाफ 21 रन पर पांच विकेट है।
मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच जीतना है बेहद जरूरीभले ही अभी तक मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सीजन में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं लेकिन आने वाली चुनौतियों में उन्हें शानदार प्रदर्शन करना होगा। आरसीबी के खिलाफ रोहित शर्मा को भी बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है जो चोटिल होने की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में भाग नहीं ले पाए थे।
फिलहाल तमाम क्रिकेट फैंस की निगाहें जसप्रीत बुमराह पर जरूर होगी। लंबे समय के बाद जसप्रीत बुमराह चोट से ठीक होकर क्रिकेट फील्ड पर जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।
You may also like
करीना कपूर ने सोहा अली खान और नेहा धूपिया के साथ 'संडे रीसेट' का लिया आनंद
अदाणी, पतंजलि भी जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण की होड़ में
झारखंड : रांची में रामनवमी पर निकली विशाल शोभायात्रा, हजारीबाग में मंगलवार तक सड़कों पर रहेगा कारवां
बिहार के तीन स्टार्ट-अप को मिला महारथी अवार्ड
राम जन्मभूमि में रामलला का हुआ सूर्य तिलक