Next Story
Newszop

DC vs MI: 'Impact Player' कर्ण शर्मा ने 24 गेंदों में पलट दिया खेल, 3 विकेट लेकर बने मुंबई की जीत के हीरो

Send Push
Karn Sharma (Photo Source: BCCI)

आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से शिकस्त दी। दिल्ली की टीम अपने घर पर 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवरों में 193 रन पर सिमट गई। यह पांच मैचों में दिल्ली की पहली हार है। वहीं, लगातार दो हार के बाद मुंबई की पहली जीत है। मुंबई इंडियंस की जीत में सबसे बड़ी भूमिका कर्ण शर्मा ने निभाई, जिन्होंने दिल्ली के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।

कर्ण शर्मा ने इन बल्लेबाजों का चटकाया विकेट

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले 8 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बना चुकी थी, जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्पिनर कर्ण शर्मा को गेंद थमाई। पहले ओवर में उन्होंने सिर्फ 9 रन दिए थे और अपने चार ओवर के स्पैल में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए। स्पिनर ने 8 डॉट बॉल फेंकी।

कर्ण शर्मा ने सबसे पहले अभिषेक पोरेल (33) को 11वें ओवर में आउट किया। फिर केएल राहुल (15) और ट्रिस्टन स्टब्स (1) जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर दिल्ली की मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।

कौन सा विकेट था कर्ण शर्मा के लिए खास?

कर्ण शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए बताया कि, केएल राहुल का विकेट उनके लिए सबसे ज्यादा स्पेशल था।

DC vs MI: जानें मैच का हाल

मुंबई इंडियंस ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। तिलक वर्मा ने 33 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 59 रन की पारी खेली। वहीं, रयान रिकल्टन ने 25 गेंदों में 41 रन और सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 40 रन बनाए। दिल्ली की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवरों में 193 रन पर ऑलआउट हो गई। करुण नायर ने 40 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 89 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Loving Newspoint? Download the app now