Top News
Next Story
Newszop

एशियाई गेम्स 2026 से क्रिकेट खेल हो सकता है बाहर, जाने क्या है पूरा मामला

Send Push
Cricket Sports (Pic Source-X)

लॉस एंजेलिस में 2028 में होने वाले ओलंपिक के आगामी सीजन में क्रिकेट खेल की वापसी का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक यह शानदार खेल को 2026 एशियाई खेलों से बाहर कर दिया जाएगा जो जापान में होस्ट किया जाना है।

बता दें कि 2023 एशियाई खेलों में क्रिकेट ने सफल वापसी की थी और तमाम लोगों ने इसे काफी प्यार दिया था। हालांकि एशियाई खेलों में क्रिकेट का भविष्य काफी खतरे में नजर आ रहा है। हालांकि इस चीज को लेकर सभी लोग काफी हैरान है क्योंकि एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) और जापानी आयोजन समिति दोनों ने इस खेल को सपोर्ट किया है।

एशियाई ओलंपिक परिषद के उप महानिदेशक विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि, ‘आयोजन समिति क्रिकेट को 2026 एशियाई खेलों में शामिल करने को लेकर काफी उत्साहित है।’

हालांकि सूत्रों से पता चला है कि क्रिकेट मुकाबलों के लिए नागोया में एक बेसबॉल स्टेडियम को फिर से तैयार करने के प्रस्ताव के बावजूद लॉजिस्टिक चुनौतियों को दूर करना बहुत मुश्किल साबित हो सकता है।

क्रिकेट को 2026 एशियाई खेलों में शामिल करना बहुत ही जरूरी है: जापान क्रिकेट संघ के संचालन प्रमुख एलन कुर

जापान क्रिकेट संघ के संचालन प्रमुख एलन कुर ने खेल के विकास के लिए एशियाई खेलों के महत्व पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘यह बहुत ही जरूरी है कि क्रिकेट को 2026 एशियाई खेलों में शामिल किया जाए जिससे उन लोगों के सामने भी इस खेल को ज्यादा से ज्यादा प्यार मिल सके जहां यह नहीं खेला जाता है। यहां पर क्रिकेट को बहुत ही छोटे खेल के रूप में देखा जाता है।’

जय शाह की अगुवाई वाली एशियाई क्रिकेट परिषद संबंधित अधिकारियों से लगातार बात कर रही है। क्रिकेट की सफल लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक बोली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जय शाह दक्षिण एशिया में खेल का विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।

image

महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी-

image

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट-

image

दलीप ट्रॉफी 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची-

image

दलीप ट्रॉफी 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट-

image

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट-हॉल लेने वाले गेंदबाजों की सूची-

image

IND vs BAN पहले टेस्ट के बाद WTC Points Table का ताजा हाल-

image

महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी-

image

इन टीमों को महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली है हार

image

विराट कोहली ने किस टीम के खिलाफ लगाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक?

image

टेस्ट क्रिकेट में होगी हार्दिक पांड्या की वापसी?

Loving Newspoint? Download the app now