आईपीएल 2025 का दमदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और के बीच बेंगलुरु में खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दो रन से अपने नाम किया। टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया। चेन्नई सुपर किंग्स अंतिम ओवर में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 213 रन बनाए हैं। आरसीबी के बल्लेबाजों ने के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की। जैकब बेथेल और विराट कोहली ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 97 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 62 रन की बहुमूल्य पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने पांच चौके और 5 छक्के जड़े। यही नहीं युवा सलामी बल्लेबाज जैकब बेथेल ने भी अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई और 55 रन जड़े।
हालांकि इस मैच में रोमारियो शेफर्ड ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14 गेंद पर चार चौके और 6 छक्कों की मदद से 53* रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। रोमारियो शेफर्ड की परी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नूर अहमद और सैम करन ने 1-1 विकेट झटका जबकि माथीशा पथीराना ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट झटके।
काम ना आई आयुष म्हात्रे की तूफानी पारीलक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन वह 211 रन ही बना पाई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में इस मैच को दो रन से अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 77* रन का योगदान दिया। हालांकि यह दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पहले पायदान पर आ गई है और उन्होंने लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है।
You may also like
विराट कोहली के एक लाइक से अवनीत कौर पर हुई पैसों की बारिश, रातों-रात बढ़ गए फॉलोअर्स
06 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
यदि भारत, पाकिस्तान के साथ युद्ध होता है। चीनी हथियारों से लड़ने को तैयार
Pahalgam हमले के बाद मोदी सरकार ने अब ले दिया एक और बड़ा फैसला, कल देशभर में होने वाला है ऐसा
पाकिस्तान ने 3 दिन में दूसरा मिसाइल परीक्षण किया: 'फतेह' की मारक क्षमता 120 किमी है। तक हमला कर सकते