इस सीजन में ऋषभ पंत और LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका के कई वीडियो सामने आए हैं , जिसमें जीत के बाद कभी दोनों काफी खुश नजर आए है। तो कभी हार के बाद टीम के मालिक गोयनका ने पंत की क्लास लगाई है, इस बीच दोनों का एक नया वीडियो देख आप दंग रह जाएंगे।
संजीव गोयनका के कप्तानों के साथ रिश्ते अच्छे नहीं रहते हैंजी हां, संजीव गोयनका का कप्तान के साथ एक पुराना इतिहास रहा है, जिसमें हर बार वो अपनी टीम के कप्तान के संग बहस करते हुए या उन्हें लताड़ लगाते हुए नजर आए हैं। जहां संजीव गोयनका पुणे सुपर जायंट्स के मालिक थे, तो उनका धोनी के साथ विवाद हुआ था और फिर धोनी को कप्तानी से हटाया भी गया था। वहीं जब वो के मालिक बने, तो उन्होंने बीच मैदान में केएल राहुल को लताड़ लगाई थी और अब कुछ ऐसा ही पंत के साथ देखने को मिल रहा है।
दोस्तों की तरह साथ में रहते हैं ऋषभ पंत और संजीव गोयनका*ISL में Mohun Bagan Super Giant का मैच देखने पहुंचे थे ऋषभ पंत।
*इस दौरान पंत के साथ में मौजूद थे LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका भी।
*एक वीडियो में दोनों साथ में खास दोस्तों की तरह बातचीत करते हुए नजर आए।
*पंत काफी खुश दिख रहे थे इस दौरान, दोनों के बीच नहीं है किसी तरह का कोई विवाद।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जी हां, IPL 2025 में MI टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, ऐसा ही कुछ हाल LSG के कप्तान ऋषभ पंत का है। जिनको इस बार रिकॉर्ड तोड़ 27 करोड़ की रकम में खरीदा गया था, लेकिन वो अपनी रकम के मुताबिक 22 गज पर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में फैन्स का कहना है कि, पंत पर 27 करोड़ का काफी ज्यादा ही प्रेशर है और इसी कारण वो खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं।
You may also like
अम्बेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की शुभकामनाएं
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीट ऊंची पहाड़ी से धक्का दे दिया, उसके बाद जो हुआ वो पति ने भी कभी नहीं सोचा होगा! ㆁ
हिसार में पीएम मोदी ने खोला दिल, सुनाई पुरानी यादों की कहानी!
हज 2025 के लिए सऊदी सरकार ने जारी की गाइडलाइन, जरा सी चूक पर मक्का के एंट्री प्वाइंट से लौटा दिया जाएगा पास
बाप बना बेटी का काल, शादी के ठीक पहले बेटी को 'सुला दी मौत की नींद', मरने से पहले बेटी ने बनाई वीडियो… ㆁ