में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है। टीम ने पांच मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है जबकि चार मैच वह हार चुके हैं। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच खेल रही है और वह काफी खराब स्थिति में है।
धाकड़ सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2025 टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। ऋतुराज गायकवाड़ के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने बचे हुए मुकाबलों के लिए महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
हालांकि ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि ऋतुराज गायकवाड़ ने सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी को अनफॉलो कर दिया है। सोशल मीडिया पर इस चीज को लेकर तमाम फैंस ने अपना अपना पक्ष रखा है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने कभी भी महेंद्र सिंह धोनी को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया हैजहां एक तरफ कुछ फैंस का मानना है कि ऋतुराज ने धोनी को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। वहीं कुछ फैंस ने इस चीज का भी खुलासा किया कि सलामी बल्लेबाज ने धोनी को इंस्टाग्राम पर कभी भी फॉलो नहीं किया है और यह झूठी अफवाह है।
ऋतुराज गायकवाड़ की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन इस सीजन में काफी खराब रहा था और सलामी बल्लेबाज ने कप्तानी भी काफी बेकार की थी। अब यह देखना बेहद जरूरी होगा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम बचे हुए टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करती है।
बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। अब दोनों को फिर से आईपीएल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। चेन्नई सुपर किंग्स को अगर इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें यहां से लगातार मुकाबले जीतने बेहद जरूरी है।
You may also like
कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया
कलेक्ट्रेट के निकट बर्निंग कार से दहशत, शॉर्ट सर्किट से भभकी आग
गुलाबी नगरी जयपुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड का किया जाएगा भव्य स्वागत : मदन राठौड़
(अपडेट) बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल केदारनाथ धाम के लिए रवाना
ठाकरे बंधुओं की मानसिकता देश व भाषा के प्रति दूषित : शांडिल्य महाराज