Top News
Next Story
Newszop

काला जादू या टेक्निक? शाकिब अल हसन के बैंड चबाते हुए बल्लेबाजी करने की असली वजह का हुआ खुलासा

Send Push
Shakib Al Hasan (Source: X)

शाकिब अल हसन हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। भारत-बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपने अनोखे कारनामे से सबका ध्यान खींचा। क्रिकेट के मैदान में फील्डिंग या बैटिंग करते समय खिलाड़ियों का च्युइंग गम चबाने का दृश्य अक्सर देखने को मिलता है।

लेकिन शाकिब अल हसन को बल्लेबाजी के दौरान गले में लटका काला धागा चबाते हुए देखा गया। गौर करने वाली बात ये है कि जब वह स्ट्राइक ले रहे होते हैं तभी वह उस धागे को मुंह में दबाते हैं, वरना नॉन – स्ट्राइकर पर खड़े रहने के दौरान वह ऐसा बिल्कुल भी नहीं करते हैं।

शाकिब की ये हरकत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रही है। कई फैंस ने उनकी इस हरकत को काला जादू बोला तो कई ने अंधविश्वास। आप भी सोच रहे होंगे की आखिर शाकीब अल हसन ने मुंह में ये क्या दबा कर रखा है। लेकिन आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताए की आखिर इसके पीछे की असली वजह क्या है।

आकाश चोपड़ा ने बताया शाकिब अल हसन ने क्यों मुंह में बैंड रखकर की बैटिंग

“शाकिब अपने सिर को मिड ऑन की ओर रखने की कोशिश में ऐसा कर रहे हैं। दरअसल, उन्हें किसी ने बताया होगा कि आपका सिर स्थिर नहीं रह रहा है। जिससे आपकी बल्लेबाजी प्रभावित हो रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए शाकिब ने धागा बांध रखा है और वो जब बल्लेबाजी के लिए तैयार होते हैं तो अपने सिर को बाईं और मोड़ने की कोशिश करते हैं।”

“धागा उन्होंने इसलिए लगाया कि यदि उनका सिर दूसरी ओर जा रहा है तो उन्हें एहसास दिलाए कि आपका सिर गलत दिशा में जा रहा है। ऐसे में जब शाकिब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने काले रंग धागा मुंह से दबाकर लगाए हुए थे।”

राहुल द्रविड़ पहले कर चुके हैं ऐसा: आकाश चोपड़ा

चोपड़ा का मानना है कि शाकिब ने पूर्व भारतीय कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ की किताब से सीख ली है-

“द्रविड़ (दाएं हाथ के बल्लेबाज) ने भी कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की (लेकिन किसी बैंड के साथ नहीं), क्योंकि वह हमेशा अपने सिर को अपने बाएं कंधे के करीब रखने की कोशिश करते थे। अगर बल्लेबाज के तौर पर आपका सिर आपके आगे वाले कंधे पर है, तो आपके सामने वाले पैर की मूवमेंट सीधी होगी। शाकिब यही कर रहे हैं।”

देखें वीडियो

Loving Newspoint? Download the app now