जारी आईपीएल 2025 का 27वां मैच आज 12 अप्रैल, शनिवार को के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में क्रिकेट फैंस को आज चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिली है।
हैदराबाद ने मैच में पंजाब किंग्स से मिले 246 रनों के बड़े लक्ष्य को, बड़ी ही आसानी से सिर्फ 18.3 ओवर में दो विकेट हासिल कर लिया। मुकाबले में एसआरएच को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई सलामी बल्लेबाज ने, जिन्होंने 55 गेंदों में 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 141 रनों की तूफानी पारी खेली। बता दें कि यह पारी अभिषेक द्वारा खेली गई आईपीएल इतिहास में दूसरी सर्वोच्च पारी है। साथ ही यह मैच का प्ले ऑफ द डे भी रहा।
अभिषेक की इस कमाल की पारी के चलते सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रचते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया। इससे पहले पिछले साल पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ 262 रनों के टारगेट को चेज किया था।
आईपीएल में चेज किए गए टाॅप-5 सबसे बड़े टारगेट🧡
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 12, 2025
Abhishek Sharma | #PlayWithFire | #SRHvPBKS | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/OaD4YQEmTT
1. 262 पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2024
2. 246 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, 2025
3. 224 राजस्थान राॅयल्स बनाम पंजाब किंग्स, 2020
4. 224 राजस्थान राॅयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2024
5. 219 मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2021
हैदराबाद बनाम पंजाब मैच पर एक नजरमैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 245 रन बनाए। पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने 82 और प्रभसिमरन सिंह ने 42 रनों की पारी खेली। इसके बाद, हैदराबाद ने इस टारगेट को 18.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
एसआरएच के लिए अभिषेक शर्मा ने 141 और ट्रैविस हेड ने 66 रनों की शानदार पारी खेली। 141 रनों की पारी खेलने के साथ ही अभिषेक आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बड़ा स्कोर करने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं।
You may also like
बाथरूम में आने-जाने वाली महिलाओं को कैमरे के जरिए देखा करता था युवक, एक-एक हरकत को करता था कैद ㆁ
तीन दोस्तों ने किराए पर लिया कमरा, दिन-रात बंद रखते थे किवाड़। गंजी पहन खेलते थे ऐसा खेल ㆁ
अक्सर AC कोच से ही करता था सफर, लेकिन रहता था किराए के मकान में, जब पुलिस ने पकड़ा तो सामने आ गया सारा राज ㆁ
बिन मौसम बरसात से किसानों की टूटी कमर, हुए मायूस
राजनगर एलेवेटेड रोड को वसुंधरा, इंदिरापुरम व सिद्धार्थ विहार से जोड़ने की तैयारी, जीडीए शीघ्र ही शुरू करायेगा फिज़िबिलिटी स्टडी