भारतीय आल राउंडर अक्षर पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए। बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने हाल के वर्षों में भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज में नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस बार टीम मैनेजमेंट ने अपनी बॉलिंग यूनिट में अलग संतुलन रखने का फैसला किया।
2. अफगानिस्तान का अक्टूबर में जिम्बाब्वे दौरा: एक टेस्ट मैच और 3 टी20 मुकाबलों में होगी भिड़ंतअफगानिस्तान इस साल अक्टूबर में जिम्बाब्वे का दौरा करेगा, जहां वह एक टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच खेलेगा। फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार, दोनों टीमों को मूल रूप से दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने थे। अफगानिस्तान ने पिछली बार दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 के बीच जिम्बाब्वे में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेला था। सभी चार मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। चार साल में पहली बार इस मैदान पर रेड-बॉल मैच होगा। जिम्बाब्वे के सभी नौ घरेलू टेस्ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए हैं, जिनमें से सभी मैच मेजबान टीम ने हारे हैं।
3. ‘राजनीति को क्रिकेट से दूर रखना चाहिए’: भारत-पाकिस्तान ट्रॉफी विवाद पर एबी डिविलियर्स का बयानदरअसल, पूरे टूर्नामेंट के दौरान तनाव का माहौल बना रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से परहेज किया, वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी उकसाने वाले इशारों से प्रतिक्रिया दी। फाइनल के बाद तो यह विवाद और गहरा गया और बीसीसीआई तथा पीसीबी आमने-सामने आ गए।
एबी डिविलियर्स ने इस पूरे घटनाक्रम पर अफसोस जताते हुए कहा, टीम इंडिया इस बात से असहज थी कि ट्रॉफी कौन सौंप रहा है। मुझे नहीं लगता कि ऐसी चीजें खेल का हिस्सा होनी चाहिए। राजनीति को खेल से दूर रहना चाहिए। खेल को खेल के रूप में ही मनाना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की परिस्थितियाँ खिलाड़ियों को बेहद कठिन स्थिति में डाल देती हैं। जहां उन्हें अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाने के बजाय राजनीतिक मुद्दों का बोझ उठाना पड़ता है। डिविलियर्स ने कहा, यह काफी दुखद था। उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह की चीजें सुलझ जाएँ। यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं है। अंत में माहौल बहुत असहज था। हमें केवल क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए।
4. मोहम्मद सिराज ने मिचेल स्टार्क को पछाड़ा और बने…स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुरुवार को अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले सेशन में तीन विकेट लेकर मिशेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया और इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
5. राशिद खान ने मीडिया को दिया करारा जवाब, कहा- ‘एशिया की दूसरी श्रेष्ठ टीम’ का टैग हमने कभी नहीं लियाअफगानिस्तान क्रिकेट के कप्तान राशिद खान ने मीडिया और प्रशंसकों द्वारा अपनी टीम को ‘एशिया की दूसरी सबसे अच्छी टीम’ का टैग देने के खिलाफ खुलकर विरोध जताया | राशिद ने कहा, “मीडिया में एक बात हमेशा चलती रहती है, लोग कहते हैं कि हम एशिया की दूसरी सबसे अच्छी टीम हैं। हमने ऐसा नहीं कहा, लेकिन मुझे लगता है कि हमने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए हमें यह टैग मिला। अगर आप एशिया कप, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, वनडे वर्ल्ड कप देखें, तो हमने बड़ी टीमों को हराया है। चैंपियंस ट्रॉफी में हमने इंग्लैंड को हराया। इसलिए हमें यह टैग मिला।”
6. IND vs WI 2025: जसप्रीत बुमराह का कमाल! वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हासिल किया नया कीर्तिमानभारतीय तेज गेंदबाजी के प्रमुख जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में तीन विकेट अपने नाम कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। वे भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में पहले ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज बने जिन्होंने भारतीय जमीन पर 50 विकेटें अपने नाम दर्ज की हैं | इससे पहले दो भारतीय गेंदबाजों ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया है, परंतु वे दोनों खिलाड़ी स्पिन गेंदबाज थे।
रविचंद्रन अश्विन (149) और रवींद्र जडेजा (94)। बुमराह ने घर पर अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के कुल 13 मैचों में ही हिस्सा लिया है। उनका सबसे शानदार प्रदर्शन इंग्लैंड के समक्ष विशाखापट्टनम में था जहाँ उन्होंने मात्र 45 रन खर्च करते हुए 6 विकेट अपने नाम कीं।
7. Women’s World Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में BCCI का बड़ा फैसला, नहीं होंगे हैंडशेक?भारतीय महिला टीम पाकिस्तान के विरुद्ध अपना महिला विश्व कप 2025 का ग्रुप स्टेज मैच 5 अक्टूबर को खेलेगी। अभी चल रही हैंडशेक कंट्रोवर्सी के तहत इस मैच पर भी उसके प्रभाव आ सकते हैं। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सचिव देवजीत सैकिया से पूछा गया कि क्या महिला टीम भी पुरुष टीम की तरह पाकिस्तान के खिलाफ हाथ मिलाने से बचेगी। इस पर उन्होंने सीधा हाँ या ना कहने से बचते हुए इतना ही कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में पिछले हफ्ते से कोई बदलाव नहीं आया है |
बीबीसी स्टम्प्ड से बातचीत में सैकिया ने कहा, मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन इतना कह सकता हूँ कि भारत और उस शत्रुतापूर्ण देश के बीच संबंधों में कोई बदलाव नहीं है। भारत-पाकिस्तान का मैच कोलंबो में खेला जाएगा और क्रिकेट के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। जो एमसीसी (MCC) के नियमों में लिखा है, वही लागू होगा। हैंडशेक या हग होगा या नहीं, इसकी गारंटी मैं अभी नहीं दे सकता।
8. पूर्व भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईएलटी20 में रहे अनसोल्डहाल ही में हुए आईएलटी20 ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की नीलामी हुई। पर वहीं पूर्व भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईएलटी20 में अनसोल्ड रहे। अश्विन ने अपना बेस प्राइस ₹120,000 रखा, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
उनका नाम एक्सेलरेटेड राउंड में भी नहीं था, जिसके कारण वे अनसोल्ड रहे। हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि वह वाइल्डकार्ड के रूप में आगामी सीज़न का हिस्सा बन सकते हैं। एमआई एमिरेट्स और डेज़र्ट वाइपर्स दो ऐसी फ्रेंचाइजी हैं जिन्होंने अब तक अपनी वाइल्डकार्ड साइनिंग नहीं की है।
You may also like
उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव 2025 के लिए रिकॉर्ड एक लाख से अधिक पंजीकरण
IND vs WI: ऋषभ पंत की इंजरी की वजह से मिला मौका, आर्मी मैन के बेटे ध्रुव जुरेल ने करियर का पहला शतक ठोका
Market Closing Bell: सेंसेक्स में 224 अंकों की उछाल, निफ्टी 24,900 के करीब हुआ बंद, डिफेंस सेक्टर में बहार
गौहर खान का नया वीडियो ट्रेंड कर रहा है: आवेज दरबार के वॉइसओवर पर मस्ती!
आखिर अपने ही छोटे भाई-बहन से क्यों चिढ़ने लगते हैं बच्चे? एक्सपर्ट से जानिए से कारण और उपाय