ICC Womens World Cup 2025 Points Table: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच बुधवार (15 अक्टूबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गया आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का बारिश के कारण बेनतीजा रहा।
बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 31 ओवर कर दी गई औऱ पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड की टीम 31 ओवर में 9 विकेट गवाकर 133 रन ही बना सकी। जिसमें चार्ली डीन ने सबसे ज्यादा 33 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में कप्तान फातिमा सना ने 4 विकेट, सादिया इकबाल ने 2 विकेट, डियाना बैग औऱ रमीन शमीम ने 1-1 विकेट लिया।
इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरूआत शानदार रही और 6.4 ओवर के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 34 रन था। जिसके बाद बारिश ने दोबारा खलल डाला, जिसके बाद अंपायरों ने मुकाबला रद्द करने का फैसला लिया।
इंग्लैंड को टेबल में हुआ फायदा
बारिश के कारण मुकाबला रद्द होने के बाद इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम को 1-1 प़ॉइंट मिला। इसके साथ ही इंग्लैंड 7 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर पहले नंबर पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया के भी 7 पॉइंट्स हैं, लेकिन इंग्लैंड का नेट रनरेट बेहतर है।
A Lucky Escape for England against Pakistan as rain forced a no-result.
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 15, 2025
They picked up 1 crucial point and moved to the top of the table ⬆️ pic.twitter.com/IJ5LdLgImk
वहीं पाकिस्तान की टीम भले ही जीत का खाता ना खोल पाई हो लेकिन पॉइंस्ट का खाता खुल गया है। पाकिस्तान तार मैच में बिना एक भी जीत के पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें नंबर पर हैं। वहीं श्रींलका सातवें नंबर हैं, जो चार में से दो मुकाबले हारी है और दो बेनतीजा रहे हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreटूर्नामेंट में अगला मुकाबला गुरुवार (16 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया औऱ बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।
You may also like
जबलपुरः दीपावली की पूर्व संध्या पर माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप – समृद्धि के नाम का आयोजन
औषधि नियंत्रण प्रणाली को बनाया जाएगा सुदृढ़ : राज्य मंत्री पटेल
सिवनीः त्योहारों से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 4250 किलो महुआ लाहन जब्त, 03 प्रकरण दर्ज
खेसारी लाल यादव का चुनावी सफर: छपरा से लड़ेंगे राजद के टिकट पर!
जबलपुरः लोकायुक्त ने हवलदार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा